कोरोना संकट के बीच ट्रंप ने दी खुशखबरी, कहा - अमेरिका जल्द खुलेगा...



वॉशिंगटन। खतरनाक कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से अमेरिका में स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है और इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने अहम पड़ाव पास कर लिया है और इस महीने कुछ राज्यों से लॉकडाउन हटा लिया जायेगा।


बीबीसी के अनुसार व्हाइट हाउस के तरफ से रोजाना ब्रीफ्रिंग के दौरान ट्रंप ने बुधवार को कहा कि राज्यों के गवर्नर से बातचीत करने के बाद वह गुरुवार रात को नये दिशा-निर्देश जारी करेंगे। अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से करीब 2500 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 30 हजार का आंकड़ा पार कर 30844 हो गया है तथा 638111 लोग अभी तक इससे संक्रमित हो चुके हैं।


राष्ट्रपति कोरोना के कारण लगाए गये प्रतिबंधों में ढील तथा व्यापारिक गतिविधियों को दोबारा खोलने के लिए राज्यों के गर्वरनरों तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत कर रहे है। उन्होंने हालांकि स्वीकार किया है कि उनकी शक्तियां दिशा-निर्देश जारी करने तक ही सीमित हैं।


Post a Comment

0 Comments