उपराष्ट्रपति :
मै नागरिकों से अपील करता हूं कि निर्णय जो भी हो आप सरकार के निर्णय को अपना पूर्ण समर्थन उसी प्रकार देते रहें और भले ही यदि 14 अप्रैल के बाद भी कुछ कठिनाइयां जारी रखनी पड़ें, आप देश व्यापी अभियान का उसी भावना से सहयोग करते रहें जो अभी तक आप सभी ने दिखाई है।
आगे उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि सरकारें जरूरी वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करेगी और दुर्बल वर्गों को आवश्यक राहत और सहायता उपलब्ध कराई जाती रहेगी।
मैं देश के किसान भाइयों के अदम्य साहस और राष्ट्र निष्ठा का अभिनन्दन करता हूं जिन्होंने कोविड 19 के संक्रमण के बावजूद भी,पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 37% अधिक क्षेत्रफल में धान की रोपाई की है, अपेक्षा करता हूं कि राज्य, खाद और कीटनाशकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के अतिरिक्त खेती के अन्य उपकरणों की उपलब्धता को भी सरल सुचारू बनाएंगे।
किसान उत्पादक तो सीधे ग्राहकों दे सकेंगे
मैं आश्वस्त हूं कि राज्य, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सलाह के अनुसार एपीएमसी कानून में जरूरी बदलाव करेंगे जिससे किसानों के लिए उनके उत्पाद की बिक्री को सरल बनाया जा सके। मंडियों में बिना भीड़ लगाए, किसान अपने उत्पाद को सीधे ग्राहक को बेच सकें।
0 Comments