सचिन के बेटे से लेकर गांगुली की बेटी तक, जानिए क्या कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर्स के बच्चे



टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद उनके बेटे अपनी अपनी फील्ड में पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। सचिन के बेटे से लेकर गांगुली की बेटी तक सभी खिलाड़ियों के बच्चे लगातार अपने टैलेंट के दम पर अपने पिता से अलग खुद का नाम बना रहे हैं।


द्रविड़ के बेटे ने दो महीने के अंदर दूसरा दोहरा शतक जड़ क्रिकेट जगत में अपनी अलग बना ली है, जबकि अजर्न तेंदुलकर भी चोट से वापसी करके फिर से क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं।


सौरव गांगुली के बेटी सना अभी अपनी पढ़ाई कर रही हैं और अपनी मां से ही क्लासिकल डांस सीख रही हैं।


सचिन के बेटे अर्जुन जहां क्रिकेट में अपना नाम कमा रहे हैं तो वहीं सौरव गांगुली की बेटी पढ़ाई में अपना ध्यान लगाए हुए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं।




राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ क्रिकेट जगत में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। अपने पिता के विपरीत समित विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हैं।




सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली अभी अपनी पढ़ाई में ही ध्यान लगा रही हैं। हाल ही में CAA के खिलाफ फोटो पोस्ट करके सना काफी चर्चा में भी आई थी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्हें यह पोस्ट हटाना पड़ा था।




सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। उन्हें बैक इंजरी हुई थी जिससे रिकवर करना काफी मुश्किल होता है और इसमें काफी समय भी लगता है।




सचिन की बेची सारा तेंदुलकर भी अभी अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं और विदेश में रहकर पढ़ाई कर रही हैं।




स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के बेटे सर्वाजित शौकिया तौर पर क्रिकेट के अलावा टेनिस भी खेलते हैं।




लक्ष्मण की बेटी अचिंथया कुचिपुड़ी डांस सीख रही हैं। उनकी उम्र अभी सिर्फ 11 साल है जबकि उनके बड़े भाई की उम्र 13 साल है।




पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के तीन बच्चे हैं। बेटे को फोटोग्राफी का शौक है। जब कि बेटियां अभी पढ़ाई कर रही हैं।




कुंबले की दोनों बेटियों का नाम स्वस्ति और आरुणी है। उनके भाईको वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का शौक है।




नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू इंस्टाग्राम पर खासी पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 43 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।


Post a Comment

0 Comments