जब पूर्व सैनिक को राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र यादव ने किया सैल्यूट

रेवाड़ी, यहां के गांव गढ़ी बोलनी के मूल निवासी राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भूपेंद्र यादव इन दिनों खूब चर्चा में है। बात चाहे 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस दिवस के दिन आम पुलिसकर्मियों से मिलने उनके ड्यूटी स्थल पर पहुंचने की हो या फिर तीन दिन पूर्व झुंझुनू जिले में कोरोना ड्यूटी पर तैनात एक पूर्व सैनिक को सैल्यूट करने की। पूर्व सैनिक को सैल्यूट मारने की उनकी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

भूपेंद्र यादव कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए झुंझुनू आए थे। इस दौरान उन्हें एक पूर्व सैनिक भी ड्यूटी पर नजर आया। पूर्व सैनिक को देखकर डीजीपी ने अपनी कार रुकवाई और उतरकर पूर्व सैनिक को सैल्यूट किया। उन्होंने कहा कि हमें उन सैनिकों पर गर्व है जो पूरी उम्र सरहदों पर हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं और सेवानिवृत्ति के बाद जब देश पर कोरोना का संकट आया तो इस घड़ी में भी उन्होंने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने पास खड़े जवानों की भी हौसला अफजाई की। भूपेंद्र यादव कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इन दिनों गुजरात से लेकर हरियाणा तक सटी राजस्थान की सीमाओं का खुद निरीक्षण कर रहे हैं। डीजीपी राजस्थान पुलिस दिवस पर भी एक-एक करके चौक-चौराहों पर खड़े कई जवानों के पास पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि राजस्थान में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1270 हो चुका है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज राज्य में संक्रमण के 41 मामले दर्ज किए गए हैं वहीं जयपुर में दो मौतें हुई हैं। आपको बता दें कि राजस्थान सबसे ज्यादा संक्रमितों में चौथा राज्य बन गया है और अब तक राज्य में कोरोना की वजह से 19 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। 

Post a Comment

0 Comments