लॉकडाउन की यूं उड़ रहीं धज्जियां..SDM की पत्नी सूनी सड़क पर दौड़ा रहीं थी कार, कलेक्टर ने सिखाया सबक

रायसेन (मध्य प्रदेश). लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। अगर कोई फिर भी नहीं मानता तो उसे अपने ढंग से सबक सिखा रहे हैं। लेकिन, एमपी में एक SDM की पत्नी लॉकडाउन धज्जियां उड़ाती नजर आईं। वह सूनी सड़क पर सरकारी गाड़ी से ड्राइविंग सीख रहीं थीं।

सूनी सड़क पर गाड़ी दौड़ा रहीं थी SDM की पत्नी
दरअसल, यह शर्मनाक घटना मंगलवार के दिन सामने आई। जहां लॉकडाउन का फायदा उठाकर रायसेन जिले में सिलवानी एसडीएम अनिल जैन की पत्नी सरकारी चारपहिया गाड़ी से ड्राइविंग सीख रही थीं। जबकि खुद अधिकारी अपने ऑफिस में काम निपटा रहे थे। 

कलेक्टर ने तुरंत कर दिया SDM का तबादला
जैसे ही घटना की जानकारी रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को पता चली तो उन्होंने आनन-फानन में SDM अनिल जैन का तबादला कर उन्हें जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया। वहीं डिप्टी कलेक्टर एल के खरे को सिलवानी के एसडीएम की जिम्मेदारी दे दी गई।

मामले पर यूं सफाई देते नजर आए SDM
वहीं जब मीडिया ने इस मामले में अफसर से बात की तो वह सफाई देने लगे। उन्होंने कहा-वह ड्राइवर के साथ दवाई लेने के लिए गई थीं। लेकिन, लौटते समय ड्राइवर को कोई काम आ गया तो पत्नी खुद गाड़ी चलाते हुए घर जा रहीं थीं। इसी दौरान किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। क्या कोई अपनी दवाई लेने भी नहीं जा सकता है।

कई दिन से दौड़ा रहीं थी सरकारी गाड़ी
वहीं चश्मीदीदों का कहना है कि मैडम खाली सड़क देख तेज रफ्तार में बोलोरो को सियरमउ रोड पर दौड़ा रहीं थी। इतना नहीं वह रोज शाम में यहां से गाड़ी सीखने के लिए निकलती हैं। 

Post a Comment

0 Comments