कोरोना लॉकडाउन: इन राज्यों ने शराब की बिक्री और खरीद से हटाया बैन, ये रही फुल लिस्ट



नई दिल्ली: अभी कुछ दिन पहले भारतीय शराब उद्योग ने भारी वित्तीय नुकसान और नौकरियों के जाने के भय को भांपते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से कहा था कि डिस्टिलरीज और बॉटलिंग संयंत्रों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की अनुमति देने के लिए एक योजना तैयार करें। हालांकि इस बीच कई राज्यों ने शराब की बिक्री और खरीद से बैन हटा लिया है.।

बता दें कि भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है और इसके 30 अप्रैल तक बढ़ने की पूरी संभावना है. हालांकि कई राज्यों ने मंगलवार को 10 बजे पीएम मोदी के संबोधन से पहले ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. लॉकडाउन में नागरिकों को केवल आवश्यक सेवाएं जैसे कि फूड आइटम और दवाएं ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा शराब आदि की बिक्री और खरीद पर बैन लगा दिया गया था. खबरें यहां तक हैं कि कई लोगों ने शराब न मिलने से आत्महत्या तक कर ली. हालांकि इन तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए कई राज्यों ने शराब की बिक्री और खरीद से बैन हटा दिया है.।

ये रही पूरी लिस्ट

असम

असम में आबकारी विभाग के एक आदेश के अनुसार राज्य में सभी शराब की दुकानें, थोक गोदाम, बॉटलिंग प्लांट और डिस्टिलरी सोमवार यानी आज से रोजाना सात घंटे खुलेंगे। आबकारी विभाग के अतिरिक्त उपायुक्त (डीसी) एस के मेधी के एक पत्र में कहा गया कि राज्य सरकार ने 13 अप्रैल से शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी दे दी है। वे सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विभिन्न दिशानिर्देशों के अनुपालन के अधीन है। शराब की दुकानों के साथ, थोक गोदामों, बॉटलिंग प्लांट और डिस्टिलरी को भी सोमवार से संचालित करने की अनुमति दी गई है।

मेघालय

मेघालय सरकार ने लोगों की मांग को देखते हुए राज्य में सोमवार से शराब की दुकानें खोलने की इजाजत देने का फैसला किया है। हालांकि, सभी दुकानों पर ग्राहकों के बीच दूरी रखने के नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा और लोगों के अपने हाथ को स्वच्छ करने पर जोर दिया जाएगा। राज्य सरकार ने सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक शराब की दुकानें खोलने की मंजूरी दी है, हालांकि उस दौरान एक दूसरे से दूरी रखने और हाथों को स्वच्छ रखने का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में शराब की दुकानें लॉकडाउन के मद्देनजर 25 मार्च से बंद थीं।

पश्चिम बंगाल

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी है। शराब की होम डिलीवरी के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन से पुलिस पास जारी करना होता है।

पंजाब और केरल

पंजाब और केरल ने आवश्यक सेवाओं की सूची में शराब को डाला है। शराब की दुकानें खुली रहेंगी और इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना होगा.।

Post a Comment

0 Comments