CoronaVirus: गौर से देखिए, यही है कोरोना से जंग में दिल्ली पुलिस का विलन, खाकी पहनकर जमातियों को पार करवा रहा था बार्डर!



नई दिल्ली। सरकार और पुलिस-प्रशासन चिकित्सक, सफाई कर्मचारी और विभिन्न स्वंयसेवी संगठन कोरोना महामारी से निपटने के लिए जी-जान एक कर रहे हैं वहीं जमातियों के साथ ही कुछ ऐसे विलेन हैं जो सरकार के सारे प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। जी हां, इन विलन यानी खलनायकों की पहचान हो गयी है। इनमें से एक विलन दिल्ली पुलिस का ही हवलदार है। इस हवलदार पर आरोप है कि इसने लॉकडाउन के दौरान कोरोना के संदिग्ध संक्रमित जमातियों को न केवल अवैध रूप से बॉर्डर पार करवाया बल्कि उसने अन्य जमातियों को संपर्क करने के लिए अपना नंबर भी फेसबुक पर शेयर कर दिया। (जिम्मेदार मीडिया होने के नाते इस विलन का नाम और फोटो नहीं दे रहे हैं)


ऐसा बताया जाता है कि एक जागरूक इंसान ने इस हवलदार की शिकायत दिल्ली के पुलिस आयुक्त से की। पुलिस आयुक्त ने पूरे मामले की जांच के आदेश देकर हवलदार को क्वारंटीन कराया। इससे पूर्व, दिल्ली पुलिस मुख्यालय में तैनात एक अन्य सिपाही पर भी इसी तरह के आरोप लगे थे।


मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस आयुक्त को 4 अप्रैल को शिकायत मिली थी। इसमें सीधे-सीधे लिखा है कि हवलदार ने तब्लीगी जमात के लोगों को मेवात जाने के लिए बॉर्डर पार करवाया। इस आरोपी हवलदार ने इसके फोटो बाकायदा अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किए। शिकायतकर्ता ने अपने मेल में बाकायदा दुस्साहसी हवलदार के फेसबुक अकाउंट का लिंक भी दिया था। जांच के दौरान पता चला है कि यह हवलदार पहले भी संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है। दिल्ली पुलिस अब कोरोना से जंग के साथ ही अपने घर में छुपे बैठे खलनायकों को भी खोजने में लग गयी है। यह भी पता किया जा रहा है कि जब आरोपी हवलदार का चरित्र संदिग्ध था तो उसपर पहले से निगाह क्यों नहीं रखी गयी। इस एक विलन की वजह से पूरी दिल्ली पुलिस शर्मसार हो रही है।


Post a Comment

0 Comments