कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है, भारत में इससे निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है, देश में इस वायरस के कारण अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1965 हो गई है, इसमें 151 ठीक होकर घर जा चुके हैं, पिछले 12 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 131 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को ये जानकारी दी गई है।

गौतम गंभीर ने दान की दो साल की सैलरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने एक बार फिर से कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने और इससे प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, गंभीर ने अपनी दो साल की सैलरी दान कर दी है। गंभीर ने लोगों से भी अपील की है कि वो पीएम राहत कोष में दान करें।
Gautam Gambhir
✔@GautamGambhir
People ask what can their country do for them. The real question is what can you do for your country?
I am donating my 2 year's salary to #PMCaresFund. You should come forward too! @narendramodi @JPNadda @BJP4Delhi #IndiaFightsCorona
'मैं अपनी दो साल की सैलरी पीएम फंड में दान कर रहा हूं'
गंभीर ने Twitter पर लिखा, 'लोग पूछते हैं कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है? जबकि असल सवाल यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं? मैं अपनी दो साल की सैलरी पीएम फंड में दान कर रहा हूं, आप भी आगे आइये।'
Gautam Gambhir
✔@GautamGambhir
· 6h
People ask what can their country do for them. The real question is what can you do for your country?
I am donating my 2 year's salary to #PMCaresFund. You should come forward too! @narendramodi @JPNadda @BJP4Delhi #IndiaFightsCorona
Narendra Modi fan@narendramodi177
गौतम गंभीर जी आपको सलाम
गौतम पहले ऐसे सांसद बन गए है जिन्होंने 2 साल तक कि सैलरी PM रिलीफ़ फण्ड में दान करेंगे
नॉट : आज के ही दिन वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में गंभीर ने सबसे अहम 97 रन की पारी खेली थी
लोगों ने किया गंभीर को सलाम
सोशल मीडिया पर लोग गौतम गंभीर की तारीफ कर रहे है, पीएम मोदी फैन के Twitter अकाउंट से Tweet किया गया है कि गौतम गंभीर जी आपको सलाम, आप पहले ऐसे सांसद बन गए है जो 2 साल तक कि सैलरी PM रिलीफ़ फण्ड में दान करेंगे।

2 अप्रैल 2011 को भारत ने जीता था विश्वकप, गंभीर का था अहम रोल
गंभीर ने इस दान के लिए जो तारीख चुनी वो भी उनके जीवन में काफी यादगार रही है, बता दें कि 2 अप्रैल 2011 को गंभीर ने आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 97 रनों की यादगार पारी खेली थी, उनकी इस पारी ने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया था, जिसके बदौलत भारत ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था, मालूम हो कि इससे पहले भी गौतम गंभीर ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने और इससे प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये का दान देने का ऐलान किया था।

'हमें एक साथ खड़े होने की जरूरत'
तब गौतम गंभीर ने कहा था कि यह कोरोना वायरस यानी COVID 19 के खिलाफ देश की लड़ाई में शामिल होने का समय है और देश की मदद करने का समय है। राहत प्रयासों की दिशा में मेरी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। मैंने सेंट्रल रिलीफ फंड में एक महीने की सैलरी भी देने का फैसला किया है। ऐसे समय में हमें एक साथ खड़े होने की जरूरत है।
0 Comments