कोरोना विदा लेते ही आएगी असली आफत, IMF ने गंभीर चेतावनी





कोरोना वायरस से जित हासिल के बाद दुनिया पर आएगी असली आफत। Lockdown की वजह से खतरनाक वैश्विक मंदी आने की आशंका है। मौजूदा मंदी की गंभीरता का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि ये 2008 में आए स्लोडाउन से ज्यादा बदतर होगी। अगर वैश्विक मंदी आई तो हजारों कंपनियों के बंद होने और नौकरी जाने का खतरा बन जाता है। बताते चलें कि चीन में पिछले तीन महीने से चल रहे Lockdown के बाद से ही ज्यादातर फाइनेंस रिसर्च कंपनियां आर्थिक मंदी का अंदेशा जता चुकी हैं।


अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा ‘अब हम मंदी में हैं, यह वैश्विक वित्तीय संकट से भी बदतर है।’ जॉर्जीवा ने जोर देकर कहा कि दुनियाभर में कोविड-19 से लड़ाई के बीच जीवन बचाने और आजीविका की रक्षा पर साथ में काम किए जाने की आवश्यकता है।


विश्व बैंक (World Bank) पहले ही चेतावनी दे चुका है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से विकासशील देशों पर बहुत बुरा असर पड़ने वाला है।


Post a Comment

0 Comments