ओवैसी का PM मोदी पर वार, देश इवेंट मैनेजमेंट कंपनी नहीं है



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की है कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की बालकनी में दीया या फिर मोमबत्ती जलाएं. जिसके बाद विपक्षी दल जुबानी वार करने लगे. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi)ने कई ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर वार किया.


असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, 'यह देश इवेंट मैनेजमेंट कंपनी नहीं है. भारत के लोग इंसान है जिनके सपने और उम्मीदें हैं. 9 मिनट की नौटंकी में हमारे जीवन को कम मत करो.'


इसके साथ ही पीएमओ (PMO)को टैग करते हुए ओवैसी ने पूछा, 'हम जानना चाहते थे कि राज्यों को क्या सहायता मिलेगी और गरीबों को क्या राहत मिलेगी. लेकिन इसके बजाय हमें कुछ नया ड्रामा मिला.'


दूसरे ट्वीट में एआईएमआईएम चीफ ने लिखा, ', यह ट्यूब-लाइट विचार वास्तव में अद्वितीय था. पूरे भारत में लाखों भूखे, गरीब और बेघर प्रवासियों के रूप में अपने घरों के लिए जा रहे है. मैं पूछना चाहता हूं, प्रकाश कहां है?'


उन्होंने पीएम को संबोधित करते हुए आगे कहा, 'मुझे पता है कि आप केवल पॉजिटिव वाइब्स चाहते हैं और कुछ मुद्दों को उठाना नहीं चाहते हैं, लेकिन लाइट कहां है?'


अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, 'एक बिना योजना के लॉकडाउन का मतलब गरीबों का अधिक से अधिक कष्ट सहना है. आपने उन्हें अमीरों के दान और राज्यों की सीमित आर्थिक क्षमताओं के सहारे छोड़ दिया है. जब सीएम आपसे वित्तीय राहत मांगते हैं, तो आप उनसे अपनी लाइट बंद करने को कहते हैं?'


बता दें कि कांग्रेस ने भी पीएम मोदी के वीडियो संदेश पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को पीएम मोदी से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन वो सिर्फ दीया जलाने की बात कहकर लोगों को निराश किया है.


Post a Comment

0 Comments