लोन (loan) की जरुरत हर किसी को होती है। आगे बढ़ने के लिए पर्सनल लोन(personal loan) की कई स्कीम (scheam) बाजार में मिलती रहती हैं। मगर कोरोना (corona virus) और लॉक डाउन (lock down) के दौर में कोविड 19 पर्सनल लोन(covid 19 personal loan) से बेहतर ऑप्शन बाजार में कम ही मिलते हैं। कई बैंकों ने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए कोविड 19 लोन का एक बेहतरीन विकल्प निकाल दिया है। 25 हजार से लेकर 5 लाख तक के लोन के लिए यहां पर बैंक लोन मिल रहा है।
हर महीने सेलरी लेते हैं तो ही लें कोविड 19 लोन
अगर आपकी एक तयशुदा तनख्वाह है तो कोविड 19 लोन आपके लिए ही डिजाइन किया गया है। इस लोन में आपको सबसे कम ब्याज दर चुकाना होगा। वहीं इस लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं होने के चलते इसे अप्लाई करने से लेकर पैसा मिलने तक का तरीका भी सबसे ज्यादा आसान है। अमूमन पर्सनल लोन पर बैंक दस से 24 फीसदी तक चार्ज करते हैं। मगर कोविड 19 (covid 19) लोन में बैंक सिर्फ सात से दस फीसदी ब्याज ही चार्ज कर रहे हैं। अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपको नगदी के संकट का सामना करना पड़ रहा है तो आपके लिए इस तरह का लोन बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
पुराना कर्जा नहीं चुकाया तो कोविड 19 लोन मिलने में होगी दिक्कत
हालांकि ये लोन देने से पहले बैंक आपका पुराना रिकॉर्ड जरूर खंगालेंगे। अगर अभी तक आपने निजी ऋण चुकाने में कभी देरी नहीं की है तो आपको काफी आसानी से ये लोन मिल सकता है। मगर पिछले वक्त में लोन चुकाने में हीला-हवाली का रिकॉर्ड मिलने पर आपको ये बेहतरीन लोन मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
नगदी की जरुरत हो तो अप्लाई करें टॉप अप लोन
कोरोना और लॉक डाउन की मार हर किसी पर पड़ी है और बराबर पड़ी है। नगदी की जरुरत भी सभी को है। ऐसे में टॉप अप लोन के जरिए आप आसानी से बैंक लोन ले सकते हैं। इस पर ब्याज की दर काफी कम होती है और बैंक इस लोन को देने में अमूमन कोई दखलांदाजी नहीं करते हैं। आप आसानी से इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सिर्फ ब्याज कमाने के लिए लोन लेने की गलती ना करें
मगर बैंकिंग के जानकार दावा करते हैं कि अगर आपको पैसों की जरुरत नहीं है तो सिर्फ महंगा ब्याज कमाने के फेर में कोविड 19 लोन या फिर टॉप अप लोन लेना समझदारी नहीं है। कई बार आप मोटे ब्याज के फेर में मूलधन से भी हाथ धो सकते हैं।
0 Comments