मोदी सरकार की इन 3 योजनाओं से सीधे अकाउंट में आएंगे रुपए, रजिस्ट्रेशन के लिए करें ये काम



नई दिल्ली। गरीब और जरूरतमंद लोगों को लॉकडाउन (Lockdown 4.0) के दौरान आर्थिक समस्याएं न आए इसके लिए कुछ योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनके जरिए आपके अकाउंट में सरकार रुपए भेजेगी। वैसे तो इनमें से कई स्कीम्स पहले से चलाई जा रही है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में इनका ज्यादा प्रसार किया जा रहा है। तो कौन-सी हैं ये योजनाएं (Govt Schemes) और कैसे ले सकते हैं लाभ आइए जानते हैं।

1.पीएम श्रमयोगी मानधन योजना (PM Shramyogi Mandhan Yojana)
इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सरकार पेंशन देती है। अगर आप भी ऐसे क्षेत्र में काम करते हैं और आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो आपको सरकार की तरफ सालाना 36 हजार रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) में अपना नाम रजिस्टर्ड कराना पड़ेगा। आप आनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

2.प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन योजना (PM Laghu Vyapari Maan-dhan Yojana)
इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को लाभ होगा। इसके तहत रजिस्ट्रेशन कराने पर सरकार हर महीने 3,000 रुपये का पेंशन देती है। इस योजना के लिए कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें कोई भी पहचान पत्र दिखाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

3.प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Maan Dhan Yojana)
इस स्कीम के तहत किसानों को पेंशन दी जाती है। 18 साल से 40 साल की उम्र के बीच का कोई भी किसान इस योजना का हिस्सा बन सकता है। जब उनकी उम्र 60 साल से अधिक होगी तो सरकार उन्हें प्रति महीने 3 हजार रुपये पेंशन के रूप में देगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC- Common Service Center) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आवेदन के समय आधार कार्ड, दो फोटो और बैंक के पासबुक की जरूरत होगी।

Post a Comment

0 Comments