अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से कई गेंदबाजों की पिटाई करने वाले विंडीज टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी तेज बैटिंग के लिए तो जाने ही जाते है। लेकिन अपने विवादों के कारण से भी वह अकसर क्रिकेट की दुनिया में सुर्खियों में रहे है। वही गेल ने अपने पूरे करियर के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए और कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े। हालांकि, जिस तरह क्रिकेट के मैदान में गेल का बल्ला बोलता है, ठीक उसी तरह मैदान के बाहर उनके विवाद चर्चा में रहते हैं। गेल को जिंदगी में बहुत से विवादों का सामना करना पड़ा है जिनमें हम आपको कुछ विवादों से रूबरू करवाएंगे। चलिए शुरू करते हैं -
महिला पत्रकार पर आपत्तिजनक कमेंट
ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बिग बैश लीग में एक चैनल की पत्रकार मेल मेकलॉघलिन गेल का इंटरव्यू करने पहुंची तो गेल आशिकाना मूड में आ गए। गेल ने महिला पत्रकार को कहा, आपसे ज्यादा मैं आपका इंटरव्यू लेने के लिए उत्सुक था क्योंकि आपकी आंखों को देखने के लिए, ये बहुत प्यारी हैं। गेल यही नहीं रूके को मैच के बाद पत्रकार को ड्रिंक का आफर करते हुए कहा, 'शर्माओ मत बेबी, तब रिपोर्टर ने कहा कि मैं शर्मा नहीं रही हूं'। हालांकि बाद में गेल को माफी भी मांगनी पड़ी थी।
...तो आप क्रिकेटर नहीं हैं
एक बार गेल ने सोशल मीडिया पर अपने घर में बनाए 'स्ट्रिप क्लब' में अपनी और एक महिला दोस्त की तस्वीर पोस्ट डाल दी थी। पोस्ट तक तो ठीक था लेकिन साथ में जो उन्होंने कैप्शन दिया वह लोगों को पसंद नहीं आया और इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। गेल ने कैप्शन दिया था, 'अगर आपके पास घर में स्ट्रिप क्लब नहीं है, तो आप क्रिकेट खिलाड़ी नहीं हैं।'
बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ डांस करते उतार दी थी शर्ट
पार्टी के शौकीन गेल को 'पार्टी एनिमल' भी कहते हैं। एक पार्टी बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा के साथ डांस करते हुए गेल ने अपनी शर्ट भी उतार दी थी। गेल की हरकत पर प्रशंसकों ने उनकी काफी आलोचना की थी और यह प्रतिक्रिया दी थी कि क्रिकेटर्स को ऐसी क्लब पार्टियों में शामिल नहीं होना चाहिए।
होटल में पार्टी के दौरान आए मीडिया के निशाने पर
एक बार श्रीलंका दौरे के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल, आंद्रे रसल, फिडेल एडवर्डस और ड्वेन स्मिथ कोलंबो के सिन्नामॉन ग्रैंड होटल में पार्टी कर रहे थे। श्रीलंकाई पुलिस ने वहां से तीन ब्रिटिश महिलाओं को गिरफ्तार किया जिसके बाद गेल मीडिया के निशाने पर आ गए थे।
इस टिप्पणी पर मचा था बवाल
कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान एक जर्नलिस्ट द्वारा यह पूछे जाने पर कि आपको क्या लगता है कि आज के मैच में पिच का मिजाज कैसा रहेगा' ? इस पर गेल का जवाब था, 'वैसे मैंने आपको अभी तक छुआ नहीं है तो मैं नहीं बता सकता कि मुझे कैसा महसूस होगा।'
0 Comments