बिहार में कोरोना से 7वीं मौत, एनएमसीएच में भर्ती थी महिला

बिहार में कोरोना से 7वीं मौत, एनएमसीएच में भर्ती थी महिला


बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सातवीं मौत हो चुकी है। राजधानी पटना के आलमगंज थाना के माखनपुर ईदगाह की रहने वाली कैंसर पीड़ित आशा देवी की कोरोना संक्रमण के कारण एनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले कोरोना संक्रमण से मुंगेर, वैशाली, पटना, रोहतास, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी निवासी एक-एक मरीज की  मौत हो चुकी है।

इससे पहले बिहार के 27 जिलों में मंगलवार को कोरोना के 130 नए मरीज मिले। संक्रमितों की कुल संख्‍या 879 तक पहुंच गई है।  अब सभी 38 जिले अबतक कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। 382 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो होकर अस्‍पताल से घर लौट चुके हैं।

37 हजार 430 सैम्पलों की हुईं जांच
संजय कुमार ने बताया कि बिहार में अबतक 37 हजार 430 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। इनमें वर्तमान में 407  पॉजिटिव मरीज ही अभी एक्टिव है। इनका अलग अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना पीड़ितों के संक्रमण की चेन का पता लगाकर संदिग्ध मरीजो की कोरोना जांच कराई जा रही है।

बिहार में अबतक 6 मरीजों की मौत हुई
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक कोरोना  पॉजिटिव 6 मरीज की मौत हुई है। इनमें मुंगेर, वैशाली, पटना, रोहतास, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी निवासी एक-एक मरीज शामिल हैं। 07 मई के बाद किसी कोरोना पीड़ित की मौत नही हुई है।

Post a Comment

0 Comments