प्रवीण कुमार को आई बीते दिनों की याद, रोहित-रैना के साथ शेयर की ऐसी तस्वीर, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

प्रवीण कुमार क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लगे लॉकडाउन ने खिलाड़ियों को काफी खाली समय दे दिया है. इस दौरान कई क्रिकेटर्स पुराने पल याद करते हुए तस्वीरे शेयर कर चुके हैं. ऐसे में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने सुरेश रैना (Suresh Raina) और भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के साथ शेयर की है जिसे देखकर आप हंसी रोक नहीं पाएंगे.

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार ने ट्विटर पर सुरेश रैना और रोहित शर्मा के तस्वीर शेयर की है जिसमें तीनों अजीब मुंह बनाते हुए दिख रहे हैं. प्रवीण ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'वो दिन भी क्या दिन थे, क्या कहते को सुरेश रैना और रोहित शर्मा.' रोहित शर्मा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यह दिन कितने शानदार थे कितना मजा आता था.'

praveen kumar

@praveenkumar

Those days
What about this bro's @ImRaina @ImRo45 




रैना ने शेयर की तस्वीर

वहीं सुरेश रैना (Suresh Raina) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यह मैच शानदार था, आज तक आपका स्पेल याद है कैसे आपने दिलशान को आउट स्विंगर पर आउट किया था.' सुरक्षित रहिए, आपके परिवार को बहुत प्यार. वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने सुरेश रैना के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह काफी युवा दिख रहे थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि 'यह खिलाड़ी कौन हैं, लगता है यह इसका फैन बॉय मोंमेट था. हालांकि आगे जाकर यह शानदार क्रिकेटर बना.'

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के यह पुरानी तस्वीर शेयर की थी जिस समय वह अंडर 19 क्रिकेट खेला करते थे. उन्होंने लिखा, 'हां यह मेरे लिए काफी खास था जब एयरपोर्ट पर आपसे मिला और यह तस्वीर खिंचवाई. आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई थी.'

लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं खिलाड़ी

रोहित शर्मा कुछ दिन पहले ब्रेट ली और इरफान पठान के साथ लाइव आए थे. तब पठान ने रोहित से सवाल किया था कि लॉकडाउन में ऐसा क्या काम उन्होंने किया है जो वह कभी नहीं करते थे. रोहित ने कहा, 'इतने सालों में मैंने कभी भी किचन में पैर नहीं रखा था लेकिन अब हर तीसरे चौथे दिन ऐसा करना पड़ता है. वह किचन (रसोई) का काम है. अब मुझे हर तीन से चार दिन बाद रसोई में जाकर चेक करना पड़ता है कि कितना जरूरी सामान उपलब्ध है और बाजार से क्या-क्या सामान मंगवाना है. अब लगता है लॉकडाउन खत्म होने तक कि मैं इसमें मास्टरी कर लूंगा.'

Post a Comment

0 Comments