New Delhi : बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद की तारीफ करनेवालों का तांता लगा हुआ। सभी लोग सोनू सूद से इतने अधिक प्रभावित हैं कि उनको शुभकामनाएं दिये बिना नहीं रह पा रहे हैं। बहरहाल क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोनू सूद को गरीबों का मसीहा बताते हुये कहा है कि जो आप कर रहे हैं उसके लिये आपकी जितनी तारीफ की जाये कम है। सुरेश रैना से पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी उनको कॉल कर उनकी तारीफ की और इस सराहनीय कार्य के लिये बधाई दी। रेडियो जॉकी रौनक ने सोनू सूद की तारीफ में एक पैरोडी बनाई है, जिसे सोनू सूद ने बहुत पसंद किया है और कहा- ये ऑसम है।
Thank u so much my brother. You are an inspiration… always.❣️Love u loads ❤️ https://t.co/7iJHvR9ER1
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
तू राह न देख नेता की, लगभग सब घर के अंदर हैं
बस वोट की खातिर दिखते हैं बाकी दिन सांप छछूंदर है
जब तपती सड़कों की गर्मी से जलते तेरे पांव प्रिये
आ हाथ पकड़ ले मेरा मैं पहुंचा दूं तेरे गांव प्रिये..
तू विलेन भले है फिल्मों का, पर समझे सबके दर्द प्रिये
कितने भी चुलबुल आयें जायें, छेदी है असली मर्द प्रिये।
रेडियो जॉकी रौनक की यह पैरोडी भी इंटरनेट पर वायरल हो गई है। इधर सुरेश रैना ने ट्वीट किया- सोनू सूद इस आपदाकाल मे अलग-अलग राज्य प्रवासियों को उनके गृह प्रदेश भेजने के लिए दिन-रात कार्यरत हैं सोनू सूद, सोनू आपदाकाल में किए गए कार्यों के लिए देश में याद किए जाएँगे।
Main bhi bhai aapka thank you nahi bol paya.. all I can say is you are A W E S O M E ❤️ @rjraunachttps://t.co/Endf2Z4oik
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
सुरेश रैना की इस ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने थैंक्स बोला है। महाराष्ट्र गवर्नर के अधिकृत ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया – राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अभिनेता-फिल्मस्टार सोनू सूद को फोन किया और विभिन्न राज्यों से प्रवासी लोगों के सुरक्षित परिवहन की सुविधा के लिये उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिये उनकी सराहना की और बधाई दी।
इसके जवाब में सोनू सूद ने कहा – आपकी सराहना से मेरी हिम्मत और बढ़ी है। मैं पूरी ताकत के साथ अपने प्रवासी भाई बहनों को उनके घर पहुंचाने के कार्य में आगे भी जुटा रहूंगा। तब तक जब तक कि सभी अपने घरवालों से नहीं मिल लेते हैं।
Thank u so much sir. Your words inspire me to work harder. Will continue working for the migrant brothers and sisters till we unite them with their families 🙏 Honoured. https://t.co/fmZjfCfAqH
— sonu sood (@SonuSood) May 27, 2020
इधर लोगों के इतने रिक्वेस्ट ट्विटर पर आ रहे थे कि सोनू सूद ने एक टॉल फ्री नंबर और एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया। नंबर जारी होते ही हजारों लोग फोन करने लगे। मैसेज करने लगे। अब सोनू सूद ने एक ट्वीट कर कहा है- आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहें हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहें हैं, हर किसी को मदद पहुँचे! लेकिन अगर इस में हम कुछ मेसजेज़ को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजियेगा।
आज हालात ऐसे हैं कि कोई उन्हें अपना भगवान बता रहा है तो कोई उन्हें सुपरमैन बता रहा है। देश विदेश की मीडिया सोनू सूद के इस अवतार को कवर कर रही है। बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हस्तियां भी सोनू की तारीफ कर रही हैं, उनको थैंक्स बोल रहे हैं। लोग ट्विटर पर रोज उनसे हेल्प मांगते हैं। सो मंगलवार 26 मई की रात उन्होंने ट्विटर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसकी मदद से मजदूर उनसे कॉन्टैक्ट कर पायेंगे।
आपके संदेश हमें इस रफ़्तार से मिल रहें हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहें हैं हर किसी को मदद पहुँचे! लेकिन अगर इस में हम कुछ मेसजेज़ को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा
उन्होंने ट्विटर पर लिखा- नमस्कार! मैं आपका दोस्त सोनू सूद बोल रहा हूं। मेरे प्यार श्रमिक भाइयों और बहनों। अगर आप मुंबई में हैं और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें -18001213711 या अपना नाम और पता वॉट्सएप करें। नंबर है- 9321472118। साथ ही यह भी बतायें कि आप कितने लोग हैं और अभी कहां पर हैं और आपको कहां जाना है। मै और मेरी टीम जो भी मदद कर पायेंगे हम जरूर करेंगे। हमारी टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेगी।
सोनू सोशल मीडिया पर मदद मांगने वाले लोगों से संपर्क कर उनकी सहायता भी कर रहे हैं। पिछले दिनों बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति एन.मंटू ने ट्वीट कर कहा कि हम लोग 16 दिन से पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं। कोई मदद नहीं कर रहा है। हमें बिहार जाना है। इस ट्वीट पर सोनू ने रिप्लाई करते हुए कहा- भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स रहो। दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे, डिटेल्स भेजो। मंटू के साथ 22 लोग हैं जो बिहार लौटना चाह रहे हैं और सोनू सभी को बिहार भेज रहे हैं।
चलो घर छोड़ आऊँ❣️ pic.twitter.com/LlSyZpQMUu
— sonu sood (@SonuSood) May 26, 2020
सोनू इस तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं कि लोगों ने टि्वटर पर उनको सुपरमैन और रीयल हीरो से संबोधित करना शुरू कर दिया है। उन्हें अलग-अलग तरह के कार्टून बनाकर भेज रहे हैं। स्वप्निल ने आज कुछ ऐसा ही कुछ बनाकर सोनू को भेजा और सोनू ने उसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। फिलहाल 60 सीटर बस में 35 पैसेंजर्स को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भेजा जा रहा है। सोनू की दोस्त नीति बताती हैं – हर पैसेंजर को अपने गृह राज्य से क्लीयरेंस लेना पड़ रहा है। मान लीजिए किसी को बस्ती भेजना है तो बस्ती के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को लिस्ट भेजनी पड़ती है। वह वेरिफिकेशन करते हैं। इन सबमें 10 दिन का वक्त लग रहा था लेकिन अब नेटवर्क भी साथ है तो इसमें 48 घंटे का वक्त लग रहा है। लोकल पुलिस स्टेशन से अनुमति और हर यात्री का मेडिकल सर्टिफिकेट भी लग रहा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने कहा- यह मेरा कर्तव्य है कि मैं प्रवासी मजदूरों की मदद करूं, जो हमारे देश के दिल की धड़कन हैं। हम देख रहे हैं कि कैसे मजदूर अपने परिवार और बच्चों को लेकर पैदल ही घर के लिए निकल रहे हैं। हम एसी में बैठकर सिर्फ ट्वीट नहीं कर सकते। हमें उनकी मदद करनी होगी। मैं सुबह से लेकर शाम तक इनकी मदद के लिए काम कर रहा हूं। मुझे उनकी मदद करके जो संतुष्टि मिलती है उसे मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकता।
0 Comments