मेरे पति दूसरे मर्द के साथ मुझे रोमांस करते नहीं देख सकते, सलमान खान को पता था- भाग्यश्री का खुलासा!

मैंने प्यार किया कि बेहद खूबसूरत सुमन को भला कौन भूल सकता है। सलवार सूट, पीली साड़ी और सलमान के साथ पर्दे पर प्रेम के रंग में रंगने वाली इस परियों की रानी की खूबसूरती के आगे आज की एक्ट्रेस भी फीकी दिखाई देती हैं। लेकिन एक ऐसा समय भी आया जब

सुमन से सुपरहिट होने के बाद भाग्यश्री अचानक गायब हो गईं। मैंने प्यार किया फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री 10 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। प्रभास के साथ 'जान' और कंगना रनौत के साथ 'थलैवी' में वह नजर आयेंगी।

Salman Khan,Bhagyashree


ऐसे में उनका ये पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जहां पर उन्होंने साफ तौर पर बताया था कि आखिर क्यों और क्या वजह रही जो वह अचानक फिल्मों से गायब हो गईं। शादी के बाद उन्होंने केवल परिवार पर फोकस किया। भाग्यश्री ने खुलासा किया है कि फिल्म ना करने की वजह उनके पति रहे हैं।

आखिर क्यों भाग्यश्री ने बंद किया काम

बॉलीवुड लाइफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू के हवाले से बताया है कि आखिरकार भाग्यश्री ने क्यों फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। 

मेरे पति मुझे लेकर बहुत ही पजेसिव

भाग्यश्री का साल 2017 का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जहां पर उन्होंने कहा है कि मेरे पति मुझे लेकर बहुत ही पजेसिव हैं और वह मुझे स्क्रीन पर किसी दूसरे मर्द के साथ रोमांस करते नहीं देख सकते थे। 

सलमान खान को पता चल गया

वह आगे कहती हैं कि मेरे ससुराल और बाकी लोग उनकी अपेक्षा मेरी एक्टिंग को लेकर ज्यादा कूल और सहज रही थी। भाग्यश्री ने ये भी बताया कि मैंने प्यार किया के सांग दिल दीवाना के दौरान सलमान खान को उनके अफेयर के बारे में पता चल गया था।

मैंने प्यार किया कि सुमन

आज भी उन्हें केवल मैंने प्यार किया कि सुमन के नाम से याद किया जाता है। ये कहने में कोई गुरेज नहीं कि 49 साल की उम्र में भी वह बेहद खूबसूरत दिखाई देती हैं। आज भी जब वह कैमरे के सामने आती हैं तो छा जाती हैं।

डेब्यू से पहले हिमालय से शादी

भाग्यश्री डेब्यू से पहले हिमालय से शादी करना चाहती थींं। लेकिन दोनों अलग हो गए। भाग्यश्री को अपने प्यार पर भरोसा था। इस वजह से उन्होंने हिमालय का इंतजार करने का फैसला लिया।

भाग्यश्री का परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं

एक साल बाद जब हिमालय लौट कर आए। भाग्यश्री ने शादी के फैसला किया। हिमालय को फोन करके बताया कि वो अपना घर छोड़ रही हैं, अगर वो प्यार करते हैं तो अभी आकर शादी करे। भाग्यश्री का परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था।

दोनों ने मंदिर में शादी कर ली।

15 मिनट बाद हिमालय आ गए। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। इस शादी का हिस्सा सलमान खान और सूरज बड़जात्या बने। भाग्यश्री को कई फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे थे।लेकिन प्यार को छोड़ फिल्म पर ध्यान देने का उनका कोई विचार नहीं था। बेटे अभिमन्यु का जन्म भी जल्दी हो गया। भाग्यश्री हर बड़े प्रस्ताव से इंकार करती चली गईं।

Post a Comment

0 Comments