इरफान के निधन का एक महीना पूरा होने पर सुतापा ने लिखी भावुक पोस्ट, कहा- मैं तुम्हें वहां मिलूंगी, बातें करेंगे

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को दुनिया छोड़े एक महीना पूरा हो गया है। वह बीते करीब दो साल से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और 29 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। इरफान ने महज 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें कोलन इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन का एक महीना पूरा होने पर उनकी पत्नी सुतापा सिकदर (Irrfan Khan Wife) ने एक भावुक नोट लिखा है।

'मिलेंगे बातें करेंगे'

सुतापा ने इरफान की अनसीन तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक तस्वीर में इरफान घास पर लेटे हुए दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह पत्नी सुतापा के साथ हैं। सुतापा ने ये दोनों तस्वीरें शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा, 'सही और गलत से परे एक जगह है। मैं तुम्हें वहां मिलूंगी। जब हमारी आत्मा घास पर सुकून से लेटेगी और दुनिया बातें करते हुए थक जाएगी। ये केवल समय की बात है... मिलेंगे बातें करेंगे... दोबारा मिलने तक।'

'यह एक शादी नहीं बल्कि जुड़ाव था'

इससे पहले सुतापा ने कहा था, 'यह समझाना मुश्किल है कि यह यात्रा कितनी शानदार, रोमांचक और दर्दनाक रही है। हमें साथ में 35 साल हो चुके थे। यह एक शादी नहीं थी यह एक जुड़ाव था। मैं अपने छोटे से परिवार को देखती हूं, मेरे दोनों बेटे बाबिल और अयान के साथ। इरफान उन्हें रास्ता सिखाते हुए कहते थे 'वहां नहीं, यहां से मोड़ो' लेकिन जिंदगी सिनेमा नहीं और न ही यहां कोई रीटेक होता है।'

'हम रात की रानी का पेड़ लगाएंगे'

सुतापा ने कहा था, 'आंखों से आंसू बहेंगे। हम रात की रानी का पेड़ लगाएंगे, जो उनकी पसंदीदा थी, उस जगह जिससे उनकी जीती हुई ये यात्रा हमेशा रहे। इसमें समय लगता है, लेकिन यह खिलेगा और खुशबू फैल जाएगी और उन सभी को छू लेगी, जिन्हें मैंने उनके प्रशंसक नहीं बल्कि उनका परिवार कहा है।' बता दें इरफान के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनके दो बेटे भी हैं। उनके बेटों का नाम बाबिल और अयान है।

मुश्किल दौर में इरफान के साथ थीं सुतापा

एनएसडी में इरफान के एडमिशन के कुछ समय बाद उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद उन्हें घर से मिलने वाले पैसे भी बंद हो गए थे। एनएसडी से मिलने वाली फेलोशिप के जरिए उन्होंने अपना कोर्स खत्म किया था। उस मुश्किल दौर में इरफान की क्लासमेट सुतापा सिकदर ने ही उनका साथ दिया था। 23 फरवरी 1995 में दोनों की शादी हुई। इरफान ने पीकू, लाइफ ऑफ पाई, द नेमसेक, स्लमडॉग मिलेनियर, पान सिंह तोमर, हासिल, लाइफ इन अ मेट्रो, तलवार, मकबूल, ये साली जिंदगी, हैदर जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया है।

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे इरफान

बता दें इरफान खान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। इरफान को साल 2018 में पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब सालभर इलाज कराने के बाद वापस भारत लौटे। अपने इलाज के कारण वह काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे। हालांकि लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी। लॉकडाउन के कारण उनकी अंतिम विदाई में केवल 20 लोग ही शामिल हो पाए थे।

ये है आखिरी फिल्म

वहीं इरफान की आखिरी फिल्म की बात करें तो अभी उनकी एक फिल्म रिलीज होना हाकी है। हालांकि इसकी शूटिंग उन्होंने बहुत पहले ही कर ली थी। माना जा रहा है कि ये फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। इस फिल्म का नाम है- मंत्रा- सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन (Mantra - Songs of scorpions)। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान खान का ये अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट है। जो अभी रिलीज होना बाकी है। फिल्म राजस्थान की एक महिला गायिका पर आधारित है। इसे कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया भी जा चुका है, लेकिन भारत में अभी भी रिलीज होनी बाकी है।

Post a Comment

0 Comments