स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक सरीखे देश के दिग्गज सरकारी बैंक इस समय कोविड-19 के नाम से एक खास कर्ज की पेशकश कर रहे हैं. बैंकों का दावा है कि इस कर्ज की दर पर्सनल लोन की तुलना में कम होगी. इन बैंकों के अलावा कई वित्तीय संस्थान मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी खास ऑफर्स के साथ कर्ज मुहैया करवा रहे हैं.
दरअसल, आरबीआइ की ओर से बैंकों को नकदी का प्रवाह बड़ी मात्रा में किया गया है. रिटेल लोन ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां अभी कर्ज उठने की उम्मीद नजर आ रही हैं. ऐसे में तमाम बैंक इस तरह के ऑफर्स अपने ग्राहकों के लिए निकालकर मौके का फायदा उठाना चाहतें हैं.
यदि आपकी कमाई पर चोट पहुंची है और आप भी इस कर्ज को लेने का विचार बना रहे हैं तो सर्टिफाइड फाइनेंनशियल प्लानर जितेंद्र सोलंकी की यह सलाह जरूर पढ़ लीजिए.
क्या है यह कोविड-19 कर्ज?
यह बैंकों की ओर से मुहैया कराया जाने वाला सामान्य पर्सनल लोन हैं. यह कोरोना के दौर में शुरू हुआ है कि इसलिए इसका नाम कोविड-19 से जोड़ दिया गया है. बैंकों का दावा है कि इसकी दर साधारण पर्सनल लोन की तुलना में कम होगी. लेकिन यह पूरी तरह से किसी कर्ज लेने वाले व्यक्ति के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड और सिबिल स्कोर जैसी चीजों पर निर्भर करेगा. क्योंकि कर्ज देते समय बैंकों की पहली प्राथमिकता कर्ज की वापसी सुनिश्चित करना होती है.
क्या हैं कर्ज की शर्तें?
बैंक यह कर्ज 75,000 रुपए से पांच लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. इस लोन पर ब्याज की दर आठ से 15 फीसद तक की हो सकती है. इस लोन पर कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान प्रोसेशिंस फीस नहीं ले रहा है. इसकी अवधि छह माह से पांच साल तक की है। यह लोन कितनी अवधि के लिए लेना है इसका विकल्प आवेदन के समय ही करना होगा। संकटकाल के समय दिए जा रहे इस कर्ज पर बैंकों ने कोई प्रीपेमेंट शुल्क नहीं रखा है। इसका अर्थ यह हुआ कि यदि कोई व्यक्ति आड़े वक्त में इस कर्ज को तीन साल के लिए लेता है और छह महीने बाद ही चुकता कर देता है उस पर शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
कौन ले सकता है?
सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकांश बैंक अभी सिर्फ अपने पुराने ग्राहकों को ही यह लोन मुहैया करा रहे हैं. जिन लोगों का बैंक में सेलरी अकाउंट है अथवा पहले से ही किसी लोन की ईएमआई चल रही है उन्हें कोविड लोन के लिए वरीयता दी जा रही है. इस दौरान पुराने ट्रैक रिकार्ड पर विशेष गौर किया जा रहा है. सभी वित्तीय संस्थान सिर्फ उन्हीं लोगों को यह विशेष लोन दे रहे हैं जिनका सिबिल रिकार्ड अच्छा है।
तो क्या लेना चाहिए कर्ज?
यदि आपकी आय टूटी है और आपके पास किसी भी तरह की बचत नहीं है तब तो यह कर्ज लेने पर आप विचार कर सकते हैं. लेकिन यदि आपके पास कुछ ऐसे निवेश हैं जो लिक्विड हैं यानी जिनके बल पर आसानी से पैसे की व्यवस्था हो सकती है तो कर्ज लेने से पहले उनपर विचार कीजिए. कर्ज की ऊंची दर के अलावा यदि आप कर्ज की किस्त चुकाने से चूके तो भारी भरकम जुर्माना भी लगेगा. ऐसे में अगर आप कर्ज ले भी रहे हैं तो कोशिश यह कीजिए कम से कम राशि लें और आय सुचारू होते ही तत्काल इसे चुकाने की व्यवस्था करें.
मोबाइल एप्लीकेशन वाले कर्ज से सतर्क
देखिए, कोई भी कंपनी कर्ज का धंधा मुनाफे के लिए करती है. यदि कोई कंपनी लुभावनी योजना के साथ कर्ज बांट रही है तो निश्चित तौर पर इसका भुगतान आपको ही करना होगा. ऐसे वित्तीय संस्थानों की तुलना में बैंक से कर्ज लेना ज्यादा बेहतर होगा. पे डे लोन कर्ज में कई बार हर दिन के हिसाब से भी ब्याज वसूला जाता है.
0 Comments