लव स्टोरी पर आधारित साउथ की इन फिल्मों को भूल नहीं पाएंगे, लॉकडाउन में देखने लायक है

3: Dear Comrade


डियर कॉमरेड तेलुगु-भाषा की रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे भारत कम्मा द्वारा निर्देशित किया गया है. इसमें विजय देवराकोंडा, रश्मिका मंदाना और श्रुति रामचंद्रन मुख्य भूमिका में हैं. यह बेहतरीन रोमांटिक फिल्म है और हिंदी दर्शको ने इसे बहुत पसंद की थी.




2: RX 100


यह तेलुगु भाषा की रोमांटिक एक्शन फिल्म है, जिसे अजय भूपति ने निर्देशित किया है, इसमें कार्तिकेय गुम्माकोंडा और पायल राजपूत प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर शाबित हुई थी और इसको हिंदी दर्शको के द्वारा बेहद पसंद किया गया था.




1: 96


यह तमिल भाषा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो सी प्रेमकुमार द्वारा निर्देशित है. इसमें विजय सेतुपति और त्रिशा मुख्य भूमिका में हैं. इसको हिंदी दर्शको के द्वारा बहुत पसंद किया गया था और इसकी कहानी बहुत यूनिक है और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर शाबित हुई थी.




Post a Comment

0 Comments