COVID-19 Update: बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3106, जानें अपने जिले का हाल

राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.


पटना. बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3106 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

इससे पहले, बुधवार को देर रात 54 कोरोना टेस्ट के नतीजे गुरुवार को मिले. इन 54 नए मामलों में गया के 12, नवादा के 10, पूर्णिया के 8, भागलपुर, सीवान एवं खगड़िया के 5-5, सुपौल के 3, पटना और गोपालगंज के 2-2 तथा औरंगाबाद और बेगूसराय 1-1 मामले शामिल हैं.

बिहार में COVID-19 संक्रमण से अब तक 15 की मौत

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक पटना, वैशाली और खगड़िया में 2-2 जबकि मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, नालंदा, बेगूसराय, सीवान, सारण तथा जहानाबाद जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत हुई है.

बिहार के सभी 38 जिले कोरोना की चपेट में

गौरतलब है कि बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया था. सूबे में सभी 38 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 233 में केस सामने आए हैं, जबकि राजधानी रोहतास में 201 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिलावार देखें-

पटना- 233

रोहतास- 201

मधुबनी- 176

बेगूसराय- 161

खगड़िया- 148

मुंगेर- 148

कटिहार- 134

बक्सर- 114

जहानाबाद- 112

बांका- 106

गोपालगंज- 101

भोजपुर- 101

नालंदा- 95

पूर्वी चंपारण- 83

नवादा - 83

सीवान- 72

दरभंगा- 69

गया- 65

औरंगाबाद- 63

समस्तीपुर- 62

वैशाली- 60

सुपौल- 60

सहरसा- 57

पूर्णिया- 56

कैमूर- 53

शेखपुरा- 52

मधेपुरा- 52

भोजपुर- 47

सारण- 47

सीतामढ़ी- 45

पश्चिम चंपारण- 42

मुजफ्फरपुर- 40

अरवल- 39

लखीसराय- 32

किशनगंज- 32

अररिया- 29

जमुई- 29

शिवहर- 7

Post a Comment

0 Comments