बेजन दारुवाला की वो भविष्यवाणी, जो सच साबित हुई और सहम गया पूरा देश





जाने-माने एस्ट्रोलॉजर बेजन दारुवाला का 90 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने गुजरात की राजधानी गांधीनगर के एक अस्पताल में शुक्रवार को आखिरी सांस ली. कोरोना वायरस के प्राथमिक लक्षण के बाद उनका इलाज चल रहा था.

बेजन दारुवाला से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि उनकी मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. लेकिन उनके बेटे ने इस बात से इनकार किया है. दारुवाला के बेटे ने कहा है कि उनकी मौत निमोनिया से हुई है. जबकि आजतक के पास अहमदाबाद नगर निगम की 22 मई की वह सूची है जिसमें बेजन दारुवाला का का नाम भी शामिल था.

बेजन दारुवाला का जन्म 11 जुलाई 1931 को मुंबई में हुआ था. उनका ताल्लुख पारसी परिवार से था. बेजन दारुवाला की गिनती देश ही नहीं दुनिया के बड़े एस्ट्रोलॉजर में होती है. उन्होंने राजनीति, खेल से जुड़ी कई भविष्यवाणियां की. इसमें से कुछ गलत तो कुछ सही भी साबित हुईं.

उनकी भविष्यवाणी से जुड़े कई किस्से आज भी लोगों को याद हैं. संजय गांधी की मौत की भविष्यवाणी भी बेजन दारुवाला ने ही की थी. इसी के बाद वो सुर्खियों में आए थे. बेजन दारुवाला ने ही यह भविष्यवाणी की थी कि संजय गांधी की दुर्घटना में मौत होगी. 23 जून 1980 को संजय गांधी की सफदरजंग हवाई अड्डे के पास एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस घटना से पूरा देश सहम गया था.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उद्भव की भविष्यवाणी भी बेजन दारुवाला ने ही की थी. इसके अलावा करगिल से लेकर गुजरात भूकंप जैसी कई भविष्यवाणियां भी दारुवाला ने ही की थी. साल 2004 में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले ही दारुवाला ने बता दिया था कि मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. हालांकि, कुछ मामले ऐसे भी रहे जहां दारुवाला की भविष्यवाणी सच साबित न हो सकी. साल 2003 के विश्व कप में दारुवाला ने दक्षिण अफ्रीका के विश्व चैंपियन बनने की भविष्यवाणी की थी. लेकिन उस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई थी और वह तीसरी बार चैंपियन बना था.

वहीं, साल 2007 के विश्व कप से पहले दारुवाला ने भारत के विश्व चैंपियन बनने की संभावना जताई थीं. उन्होंने यह भी कहा था कि राहुल द्रविड़ या मुनाफ पटेल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट होंगे. जबकि भारत इस वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर में ही बाहर हो गया था.

Post a Comment

0 Comments