दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में भूकंप के झटके महसूस किए गए



नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में रात के 9 बजकर 8 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए.  भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक था. इसके तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 थी.

इससे पहले 15 मई को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप का केंद्र दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में था. इस भूकंप की तीव्रता 2.2 थी. 15 से पहले 10 मई को 3.4 तीव्रता वाली भूकंप आया था. वहीं 13 अप्रैल को 3.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. जबकि 14 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई थी.


भूकंप के लिहाज से दिल्ली को हमेशा संवेदनशील इलाका माना जाता है. भूवैज्ञानिकों ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों को जोन-4 में रखा है. दिल्ली में भूकंप की आशंका वाले इलाकों में यमुना तट के करीबी इलाके शामिल हैं.

भूकंप आए तो क्या करें?
भूकंप आने के दौरान घर और बिल्डिंग से बाहर आकर खुले मैदान की तरफ जाना चाहिए. भूकंप आने के दौरान बिल्डिंग या किसी बड़ी इमारत के आस-पास खड़ा नहीं होना चाहिए. भूकंप के वक्त लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए. भूकंप के दौरान सीढ़ियों का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.

Post a Comment

0 Comments