मनुष्‍य के शरीर में पित्‍त कहाँ बनता है तथा कहाँ इकट्ठा होता है?

1 – भारी जल (Heavy Water) होता है?


उत्तर – ड्यूटेरियम का ऑक्‍साइड (D2O)


2 – ‘अर्जेन्‍टाइट’ किस धातु का अयस्‍क (Ore) है?


उत्तर – चाँदी का




3 – दूध का pH का मान होता है?


उत्तर –6.6


4 – मनुष्‍य के शरीर में पित्‍त कहाँ बनता है तथा कहाँ इकट्ठा होता है?


उत्तर – पत्ति यकृत में बनता है तथा गाल ब्‍लैडर में एकत्रित होता है।


5 – मानव शरीर की सबसे छोटी माँसपेशी का क्‍या नाम है?


उत्तर – स्‍टेपिडयस (Stapedius)






6 – हिस्‍टोलॉजी (Histology) में किसका अध्‍ययन किया जाता है?


उत्तर – ऊतकों (Tissues) का


7 – न्‍यूटन/किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है?


उत्तर – त्‍वरण (Acceleration) का


8 – आयोडीन टिंक्‍चर क्‍या है?


उत्तर – आयोडीन का एल्‍कोहॉली विलयन


9 – रेडियो तरंगें वायुमण्‍डल के किस मण्‍डल से परावर्तित होती है?


उत्तर – आयनमण्‍डल (Ionosphere) से


10 – टमाटर का रंग पकने पर लाल क्‍यों हो जाता है?


उत्तर – क्रोमोप्‍लास्‍ट के कारण


Post a Comment

0 Comments