पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा 17 मई तक देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में मंदिर से लेकर स्कूल कॉलेज सभी को पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ रहा है। ऐसे में कुछ कॉलेज कुछ स्कूल बच्चों की भविष्य की चिंता करते हुए ऑनलाइन क्लासेस दे रहे हैं।
स्कूलों के इस पहल को कुछ शरारती तत्व बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में 12 की छात्रों की ऑनलाइन क्लास चल रही थी इसी दौरान एक छात्र उस ग्रुप में पढ़ाई की सूचना छोड़ अश्लील तस्वीरे और वीडियो पोस्ट करने लगा। उस छात्र की इस हरकत को देखकर उस ग्रुप में जिनती छात्रा थी ग्रुप छोड़कर भागने लगी।
कहां का है मामला
आपको बता दें कि ये पूरा मामला आजमगढ़ के एक स्कूल का है जहां लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है। इस क्लास के लिए स्कूल ने बच्चों का एक वॉट्सऐप ग्रुप भी बनाया था जहां पर एक छात्र ने अश्लील तस्वीर पोस्ट कर दी। जब इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को मिली तो तुरंत एक्शन लेते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बिना वक्त गवाए मामले की जांच शुरु कर दी। शुरुआती जांच में एक छात्र और किसी छात्रा का नाम सामने आया है।वहीं पुलिस ने ग्रुप में अश्लील फोटो भेजने वाले छात्र को पहचान लिया है।
कई बच्चों ने छोड़ा ग्रुप
उस छात्र की इस हरकत के बाद कई पैरेंट्स ने अपने बच्चों को इस ग्रुप से बाहर निकाल दिया है। छात्रों की ऐसी हरकत की वजह से सभी पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
0 Comments