WhatsApp पर चल रहा है बहुत बड़ा स्कैम, सतर्क रहें नहीं तो आपके नंबर से कोई और इस्तेमाल करेगा एप

WHATSAPP SCAM


इंस्टेंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर फर्जी खबरों की भरमार लगी रहती है। इसे रोकने के लिए कंपनी हर कुछ दिन पर नया फीचर जारी करती है, लेकिन बावजूद इसके व्हाट्सएप पर फर्जी खबरों का मयाजाल बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण के दौर में सूचना आदान-प्रदान और वीडियो कॉलिंग को लेकर व्हाट्सएप के ट्रैफिक में भारी इजाफा देखने को मिला है लेकिन इसी बीच कुछ ठग भी लोगों को चूना लगाने के लिए सक्रिय हो गए हैं।

क्या है व्हाट्सएप का नया स्कैम?

व्हाट्सएप के जरिए एक नया स्कैम चल रहा है जिसके तहत यूजर्स से उसके अकाउंट का वेरिफिकेशन कोड मांगा जा रहा है। इसकी जानकारी व्हाट्सएप को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपने ब्लॉग में दी है। ब्लॉग में कहा गया है कि व्हाट्सएप कभी भी किसी यूजर्स ने डाटा और वेरिफिकेशन कोड की मांग नहीं करता है। तो ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है, नहीं तो आपके नंबर से किसी दूसरे देश में बैठा हैकर व्हाट्सएप इस्तेमाल करेगा और आपका व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो जाएगा।

WABetaInfo@WABetaInfo

This is #FAKE. WhatsApp doesn't message you on WhatsApp, and if they do (for global announcements, but it's soooo rare), a green verified indicator is visible.
WhatsApp never asks your data or verification codes.@WhatsApp should ban this account. https://twitter.com/darionavarro_/status/1265596184242139136 …

Dario Navarro@Darionavarro_

Replying to @WABetaInfo

Hey, help me. What is this? It is real?


नए नंबर से लोगों के पास वेरिफिकेशन कोड के लिए आ रहे मैसेज

Navarro नाम के एक यूजर को एक अनजान नंबर से मैसेज मिला है जिसमें हैकर ने उनसे व्हाट्सएप अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए छह अंकों का कोड मांगा। यह वही कोड है जो व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाते समय वेरिफिकेशन के लिए यूजर के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के रूप में आता है। हैकर ने दावा किया था कि वह व्हाट्सएफ की टेक्निकल सपोर्ट का है। कमाल की बात है कि हैकर ने लोगों को गुमराह करने के लिए अपनी डीपी में व्हाट्सएप के लोगो को इस्तेमाल किया है।. 

Post a Comment

0 Comments