नेपाल के 11 इलाकों पर चीन का कब्जा, सीमा विवाद छेड़ ओली सरकार ने भटकाया जनता का ध्यान







नई दिल्ली: नेपाल की ओली सरकार देश के कई इलाकों पर चीन के कब्जे से ध्यान हटाने के लिए भारत संग सीमा विवाद (India-Nepal Border Dispute) को बढ़ावा दे रही है. चीन के नेपाल के कई इलाकों को हड़पने का खुलासा Zee Media के पास मौजूद Exclusive दस्तावेजों से हुआ है. इस बात के चलते ओली सरकार पर बेहद दबाव है और यही वजह है कि जनता का ध्यान हटाने के लिए नेपाल ने भारत के साथ सीमा विवाद को बिना मतलब तूल पकड़ा दिया है.

चीन सरकार के नेपाल के रुई गांव पर हुए कब्जे का विरोध किया जा रहा है. दस्तावेजों के मुताबिक, चीन ने नेपाल से सटे करीब 11 इलाकों पर कब्जा कर लिया है. चीन के कारनामे पर ओली सरकार चुप है और वो भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने संबधों में जहर घोलने के लिए बेवजह सीमा विवाद को बढ़ावा दे रही है.

नेपाल मामलों से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, चीन की सरकार नेपाल में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है. साथ ही तिब्बत से सटे नेपाली सीमा से जुड़े इलाकों पर नदी के जल प्रवाह में परिवर्तन के चलते चीन ने कई नेपाल के इलाकों पर अपना दावा ठोका है, जिसे लेकर नेपाल में काफी विरोध हो रहा है.

नेपाल सरकार ने ऐसे 11 जगहों की पहचान की है, जिस पर चीन सरकार ने कब्जा कर लिया है. जानिए नेपाल के किन इलाकों पर चीन ने किया कब्जा-

1-नेपाल के हुमला जिले (Humla) के भागडेर खोला (Bhagdare Khola) के 6 हेक्‍टेयर जमीन पर चीन का कब्जा

2- नेपाल के हुमला जिले (Humla) के करनाली नदी (Karnali River ) के  4 हेक्‍टेयर जमीन पर चीन का कब्जा

3- नेपाल के रसुवा जिले (Rasuwa)  के सिनजेन खोला (Sinjen Khola) के 2 हेक्‍टेयर जमीन पर चीन का कब्जा

4- नेपाल के रसुवा जिले (Rasuwa)  के भुरजुक खोला (Bhurjuk Khola) के एक हेक्‍टेयर जमीन पर चीन का कब्जा

5- नेपाल के रसुवा जिले (Rasuwa)  के लमडे खोला (Lamde Khola) की जमीन पर चीन का कब्जा

6- नेपाल के रसुवा जिले (Rasuwa) के जंबू खोला (Jambu Khola) की तीन हेक्‍टेयर जमीन पर चीन का कब्जा

7- नेपाल के सिधुपलचोक जिले (Sandhu Pal Chock)  के खरने खोला (Kharane Khola ) की 7 हेक्‍टेयर जमीन पर चीन का कब्जा

8- नेपाल के सिधुपलचोक जिले (Sandhu Pal Chock) के भोटसे कोसी (BHOTE Koshi) की 4 हेक्‍टेयर जमीन पर चीन का कब्जा

9- नेपाल के संखुआसभा (Sankhuwasabha) जिले के समझुंग खोला (Samjung Khola) की 3 हेक्‍टेयर जमीन पर चीन का कब्जा

10- नेपाल के संखुआसभा (Sankhuwasabha) जिले के कम खोला (Kam Khola) की 2 हेक्‍टेयर जमीन पर चीन का कब्जा

11- नेपाल के संखुआसभा (Sankhuwasabha) जिले के अरुन नदी (Arun River) की 4  हेक्‍टेयर जमीन पर चीन का कब्जा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चीन ने इसके अलावा तिब्बत से सटे एक और गांव रुई पर लंबे वक्त से कब्जा किया हुआ है. जिसका गांव वाले विरोध कर रहे हैं. नेपाल की जनता का ध्यान रुई गांव से हटाने के लिए ओली सरकार ने भारत के साथ सीमा विवाद का मुद्दा छेड़ा है. बताया जा रहा है कि 72 घरों वाले रुई गांव में चीन ने घुसपैठ करके कब्‍जा कर लिया है, हालांकि रुई गांव क्षेत्र अभी भी नेपाल के मानचित्र में शामिल है, लेकिन वहां पर पूरी तरह से चीनी नियंत्रण है.

यही कारण है कि नेपाल सरकार ने चीन के कब्जे पर से नेपाल की जनता का ध्यान हटाने के लिए पिछले दिनों एक नया मैप जारी कर भारत के कुछ हिस्सों पर अपना दावा ठोका था. वहीं अब नेपाली एफएम स्टेशन लगातार भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर नेपाल गानों के जरिये कालापानी, लिपुलेख समेत कई भारतीय इलाकों पर अपना दावा बता रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments