नई दिल्ली: आज जब पूरी दुनिया सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए ही जुड़ी है, ऐसे समय में किसी का सोशल मीडिया अकाउंट डीएक्टिवेट करना बड़ी बात है. लेकिन अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने ये कदम उठाया है. इतना ही नहीं उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि अपने ट्विटर प्रोफाइल को डीएक्टिवेट करने से पहले उन्होंने दोबारा नहीं सोचा. साथ ही यह भी कहा कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की नकारात्मकता के बिना "बेहतर" हैं. सोनाक्षी के ट्विटर (Sonakshi Sinha Twitter) पर 16 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
पिछले हफ्ते, "दबंग 3" स्टार ने घोषणा की थी कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट के कमेन्ट सेक्शन को डिसेबल्ड कर दिया है.
अकाउंट को निष्क्रिय करने के अपने फैसले के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया, 'आपकी नकारात्मकता ने मुझे या मेरे जीवन को कभी भी सेवा नहीं दी है, यही कारण है कि 16 मिलियन लोगों से छुटकारा पाने के लिए मैंने अपनी उंगली के सिर्फ एक टिप का इस्तेमाल किया. ये फॉलोअर्स मुझे 10 साल में मिले थे. अब मैं ऐसे ही बेहतर हूं.'
उन्होंने अपने वीडियो को कैप्शन दिया, 'मैं उन सभी नफरत करने वालों और ट्रोल्स के लिए प्यार और हीलिंग की कामना करती हूं, आप अपनी नफरत जारी रख सकते हैं लेकिन मैं बता दूं कि यह कभी मुझ तक नहीं पहुंचेगी.'
33 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि ट्विटर से दूर रहना ही उनके लिए फायदेमंद है.
उन्होंने आगे कहा, "कुछ लोग जश्न मना रहे हैं जैसे उन्होंने कुछ जीता है. मैं आपके लिए खुश हूं. आप इसे महसूस कर रहे हैं, आपके लिए अच्छा है, किसी को परवाह नहीं है. लेकिन चलो इसका सामना करें, मैंने अपने जीवन में अपमान और दुर्व्यवहार के प्रत्यक्ष स्रोत को काट दिया है."
"मैंने आपकी शक्ति को छीन लिया है जो यह मुझे, मेरे परिवार और मेरे दोस्तों को कुछ भी कहने में सक्षम थी. मैंने उस पहुंच को अपने पास वापस ले लिया है, जो मैंने आपको इतने भरोसे के साथ दिया था. इसलिए यहां केवल एक ही विजेता है. "
अभिनेता ने कहा कि यह उन लोगों का समर्थन है, जो उससे प्यार करते हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि आप जहां भी जाएं प्यार और रोशनी को फैलाते रहें. क्योंकि हमेशा प्यार ही जवाब है.'
0 Comments