14 जून से सूर्य भ्रमण करेंगे मिथुन राशि में सभी लोग होंगे प्रभावित 



बरेली। मान सम्मान ,पद, प्रतिष्ठा ,तेज, पराक्रम और सरकारी सेवाओं का प्रतिनिधि ग्रह 14 जून 2020 और रात्रि 11:52 पर बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करने जा रहा है। इस राशि पर सूर्य 16 जुलाई 2020 तक विराजमान रहेगा। ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा के अनुसार एक माह के इस गोचर में सूर्य सभी राशियों को प्रभावित अवश्य करेगा। सूर्य यहां बुध और राहु के साथ यति करेगा, साथ ही इस अवधि में  21 जून  को सूर्य ग्रहण एवं  5 जुलाई को चंद्र ग्रहण भी रहेगा। अतः जिस जातक की जन्मकुंडली में सूर्य शुभ दशा में होता है उसके जीवन में आने वाली सफलताओं को कोई रोक नहीं सकता, लेकिन जिसका सूर्य ही खराब हो उसे बाकी दूसरे शुभ ग्रह भी असर नहीं दिखा पाते हैं। सूर्य का गोचर सभी राशियों पर अपना क्या प्रभाव डालेगा आइए जानते हैं-

मेष राशि 
आपकी राशि पर  यह तीसरे भाव में होगा जो आपकी बौद्धिक क्षमताओं में वृद्धि करेगा ऐसे में आपको अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना आवश्यक होगा कार्यक्षेत्र में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा

वृषभ राशि
 यह आपकी राशि के द्वितीय भाव में होगा यह आपके लिए आर्थिक रूप से लाभ प्रदान करेगा ह्रदय रोगियों को सावधान रहने की आवश्यकता होगी 

मिथुन राशि 
जन्म लग्न होने के कारण यह आपकी सेहत एवं कामकाज को प्रभावित करेगा 

कर्क राशि 
यह आपके बारहवें भाव में है जो आपकी समाज में प्रतिष्ठा में वृद्धि प्रदान करेगा 

सिंह राशि 
ग्यारहवें भाव के गोचर में होने से आय में वृद्धि प्रदान करेगा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा 

कन्या राशि 
दशम स्थान में होने के कारण यह अत्यंत शुभ रहेंगे कार्यक्षेत्र में वृद्धि के योग बनेंगे 

तुला राशि 
नवम भाव में होने के कारण शुभ है आप प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में बढ़ सकते हैं मानसिक शांति प्राप्त होगी 

वृश्चिक राशि 
अष्टम भाव में होने के कारण  शुभ फल प्राप्त नहीं होगा 

धनु राशि
 सप्तम स्थान पर आने के कारण वैवाहिक जीवन प्रभावित होगा आर्थिक नुकसान भी रहेगा 

मकर राशि 
छठे भाव में होने के कारण मस्तिक और नेत्र के रोग परेशानी देंगे कर्ज मुक्ति संभव हो सकती है

कुंभ राशि
 पंचम स्थान का गोचर संतान पक्ष के लिए अच्छा है दांपत्य जीवन कष्ट प्रद रहेगा 

मीन राशि 
चतुर्थ स्थान का सूर्य आप की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा परंतु पारिवारिक भाव में मनमुटाव पैदा करेगा 

निष्कर्ष के तौर पर कहा जा सकता है सूर्य का परिवर्तन सामान्यता सभी राशियों पर फलदाई अच्छा रहेगा यदि जातक आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें तो सूर्य का प्रभाव आपके जीवन में सुनहरा हो सकता है साथ ही इस अवधि में ग्रहण काल भी होंगे उस ग्रहण काल में दलित वर्ग के लोगों को दान देने से संकटों का नाश होगा एवं कष्टों से मुक्ति प्राप्त होगी सूर्य देव सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। 


Post a Comment

0 Comments