ऋषि कपूर के निधन पर भारतीय कप्तान विराट कोहली बोले- ये असत्य और असंभव है

 बुधवार 29 अप्रैल को बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार इरफान खान और फिर 30 अप्रैल को बॉलीवुड के ही महान अदाकार ऋषि कपूर का निधन हो गया, जिससे पूरा फिल्मी जगत तो सदमे में है ही, साथ ही साथ भारतीय क्रिकेटर भी इन कलाकारों के निधन से दुखी हैं। खुद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि ऋषि कपूर का निधन होना सत्य है। ऐसे ही भारतीय क्रिकेटरों के तमाम रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "यह असंभव और असत्य है। कल इरखान और आज ऋषि कपूर जी। यह स्वीकार करना कठिन है कि आज एक लेजेंड कलाकार दुनिया को अलिवदा कह गया। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और उनकी आत्मा को शांति मिले।"

This is unreal and unbelievable. Yesterday Irrfan Khan and today Rishi Kapoor ji. It's hard to accept this as a legend passes away today. My condolences to the family and may his soul rest in peace 😟💔

— Virat Kohli (@imVkohli)


भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, "ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में जानकर बेहद निराश हुई। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। ओम शांति !" वीरू ने ऋषि कपूर का एक पुराना फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।  

Extremely disheartened to learn about the passing away of ji. Heartfelt condolences to his family. Om Shanti !

— Virender Sehwag (@virendersehwag)


वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषि कपूर का पुराना फोटो शेयर करते हुए उनके निधन पर उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है, "ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।"

Extremely sad to hear about the demise of ji. My heartfelt condolences to his family and loved ones

— VVS Laxman (@VVSLaxman281)


आर अश्विन ने लिखा है, "ऋषि कपूर जी के निधन से गहरा दुःख हुआ, हम सभी इरफान खान के निधन से उबर रहे थे कि उनका निधन हो गया। सच में ये बुरा समय है।" बता दें कि ऋषि कपूर बहुत बड़े क्रिकेट फैन थे और अक्सर क्रिकेट को लेकर उनके चुटीले ट्वीट चर्चा में रहते थे। 

Post a Comment

0 Comments