BCECEB Extends Last Date To Apply For DCECE Exam 2020: बिहार कंबाइंड इंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा या डीसीईसीई एग्जाम 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. इस बाबत बीसीईसीईबी ने एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें सारी सूचनाएं विस्तार से दी हुयी हैं. इस नोटिस को देखने के लिये आप बिहार कंबाइंड इंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका एड्रेस है . नये शेड्यूल के अनुसार कैंडिडेट्स बिहार डिप्लोमा इंट्रेंस एग्जाम के लिए 28 जून 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.
कोविड के कारण स्थगित हुयी परीक्षा
बिहार बोर्ड के परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का कारण कोविड है. इसी की वजह से पहले भी परीक्षा तारीख आगे बढ़ायी गयी थी और इस बार भी ऐसा किया गया है. दरअसल कोविड के कारण बहुत से स्टूडेंट्स समय-सीमा के अंदर एप्लीकेशन नहीं भर पा रहे थे. कई स्टूडेंट्स को आवेदन के लिए जरूरी कागज़ इकट्ठा करने में परेशानी हो रही थी तो कोई किसी और प्रकार की समस्या से जूझ रहा है. इन सब बिंदुओं पर विचार करते हुये बोर्ड ने स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिये आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. दरअसल लॉकडाउन रीज़न और कंटेनमेंट ज़ोन में रहने वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन नहीं कर पाये थे. इसलिये आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाकर 28 जून कर दिया गया है जो पहले 19 जून थी.
ये तो आवेदन की अंतिम तिथि की बात थी, जहां तक सवाल करेक्शन विंडो का है तो वह जुलाई में खुलेगी. इसके लिये बोर्ड द्वारा 01 से 04 जुलाई का समय तय किया गया है. इस समय सीमा के अंदर कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन में सुधार कर सकते हैं. अगर बात एडमिट कार्ड्स की करें तो इसके विषय में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर बीसीईसीईबी की वेबसाइट देखते रहें.
0 Comments