बनवाना चाहते हैं लाइसेंस, तो पहले पढ़ लें यह खबर



आधी की गई लर्निंग लाइसेंस के अप्वाइंटमेंट की संख्या
जबलपुर, हाल ही में वाहन चलाना सीखे युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। वाहन चलाने के लिए सबसे अनिवार्य लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी, लेकिन इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। गुरुवार से लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम आरटीओ कार्यालय में शुरू कर दिया जाएगा। इसके आदेश परिवहन विभाग ने हाल ही में जारी किए। जिसके बाद आरटीओ में नए सिरे से इस काम को शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सामान्य दिनों में लर्निंग लाइसेंस:- 200 से 250
मई से जुलाई तक लर्निंग लाइसेंस- 300 से 400
अब प्रतिदिन जारी किए जाएंगें:- 150
पहले 300 अब 150 अप्वाइंटमेंट
आरटीओ कार्यालय द्वारा लर्निंग लाइसेंस के लिए सामान्य दिनों में 300 अप्वाइंटमेंट जारी किए जा रहे थे, लेकिन गुरुवार से इनकी संख्या घटाकर 150 कर दी जाएगी। इसमें भी पहले उन आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके आवेदन 22 मार्च से 31 मई के बीच जारी किए गए थे। उन्हें रिन्यु कर उनके लर्निंग लाइसेंस पहले बनाए जाएंगें।
इसलिए बढ़ती है संख्या
गर्मी के दिनों में अधिकतर युवक युवतियां लर्निंग लाइसेंस बनवाते हैं। कारण है उनका स्कूलों के बाद कॉलेजों में दाखिला होना। इस दौरान वाहनों की बिक्री भी बढ़ती। सामान्य दिनों में जहां डेढ़ से दौ सौ अप्वाइंटमेंट लर्निंग लाइसेंस के लिए जारी किए जाते हैं, लेकिन इस समय इनकी संख्या दो से ढ़ाई गुना तक हो जाती है।
70 प्रतिशत मिलेगा स्लॉट
वाहनों के फिटनेस के लिए जारी होने वाले अप्वाइंटमेंट को भी घटाकर 70 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले जहां 100 वाहनों का फिटनेस प्रतिदिन किया जाता था, अब केवल 70 वाहनों का ही फिटनेस किया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रकार के कार्यों के लिये ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगें। केवल डिजिटल माध्यम से टैक्स एवं फीस जमा करना अनिवार्य है। इसके अलावा नए वाहनों के पंजीयन आवेदन केवल वीआईडी के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
वर्जन
कोरोना संक्रमण के चलते लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया रोक दी गई थी। परिवहन विभाग के आदेश के बाद गुरुवार से फिर से यह प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments