छत्तीसगढ़ में शिक्षा में सुधार के लिए भूपेश बघेल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अब प्राइवेट टीचर्स भी पढ़ा सकेंगे. प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस बात की जानकारी दी है.
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि, जिला कलेक्टरों की समिति जरुरत के मुताबिक सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्राइवेट टीचर्स की भी सेवाएं ले सकती हैं, स्कूल में ट्रेन्ड टीचर्स को लिया जाएगा.
बता दें कि इस साल से छत्तीसगढ़ में 40 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं जहां एडमिशन 30 जून तक पूरे कर लेने के निर्देश पहले ही विभाग द्वारा सभी कलेक्टर और डीईओ को दिए जा चुके हैं,
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि 40 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 15 जुलाई से वर्चुअल कक्षाएं लगनी है, ऐसे में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है.
जानकारी के मुताबिक कई जगहों पर इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे हैं, ऐसे में कलेक्टर द्वारा बनाई गई समिति को ये अधिकार होगा कि वे प्राइवेट टीचर का भी सहयोग ले सकें.
0 Comments