खुदकुशी के बाद सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी की तस्वीर शेयर करने वालों की खैर नहीं !



बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को खुदकुशी करके सबको चौंका दिया है. उनके फैंस की आंखों से आंसू की धार कम नहीं हो रही है. जहां एक ओर फैंस मयूस है वहीं दूसरी ओर गुस्से में भी हैं. आइए हम आपको गुस्से का कारण बताते हैं. दरअसल , सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह का एक फोटो वायरल हो रहा है जो खुदकुशी के बाद की बतायी जा रही है. यह तस्वीर लोगों को और झकझोर दे रही है.


इस खबर पर महाराष्ट्र सरकार ने संज्ञान लिया है. सूबे की सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों के लिए चेतावनी जारी की है और ऐसी हरकत को कानूनी रूप से गलत करार दिया है. सरकार की ओर से ऐक्शन की चेतावनी भी दी गयी है. इधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोक व्यक्त किया. ठाकरे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं...ईश्वर उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों को शक्ति दे...


आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. उन्होंने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह 34 वर्ष के थे. वह आखिरी बार नितेश तिवारी की फिल्म “छिछोरे” में नजर आए थे.


फिल्म जगत की हस्तियां स्तब्ध


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से फिल्म जगत की हस्तियां और उनके प्रशंसक स्तब्ध रह गए. उनके सह-कलाकारों और दोस्तों ने “एमएस धोनी” और “छिछोरे” जैसी फिल्में देने वाले सुशांत को खुशमिजाज, प्रतिभावान और मेहनती बताया. इरफान खान, रिषी कपूर और बासु चटर्जी के निधन से फिल्म जगत अभी उबर ही रहा था कि राजपूत की अचानक हुई मौत उसके लिए एक और सदमे जैसी है.


मानसिक स्वास्थ्य की परेशानी


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत द्वारा की गई खुदकुशी ने मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत को एक बार फिर केंद्र में ला दिया है. अभिनेता अनिल कपूर, करण जौहर, अनुष्का शर्मा, ऋचा चड्ढा समेत कई हस्तियों ने परेशानियों का सामना कर रहे लोगों का साथ देने पर जोर दिया. वहीं, बिपाशा बसु ने देश में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को गंभीरता से लेने की बात कहते हुए स्कूलों में ध्यान (मेडिटेशन) को अनिवार्य विषय बनाने की मांग की.


Post a Comment

0 Comments