इस जिले में लिखे जा रहे नारे: बुआ न बनो, फूफा की तरह मुंह फुला कर बैठो



 कोरोना वायरस से बचाव के लिए मदनपुर ब्लॉक में द्वारा कई जगह दीवारों पर जिला पंचायत अधिकारी द्वारा स्लोगन लिखवाए हैं जिसमें संदेश दिए गए हैं कि कोरोनावायरस बारात लेकर आ रहा है बुआ की तरह डांस नहीं करें, शादी में फूफा की तरह मुंह फुला कर बैंठे, इस तरह की कई स्लोगन लगी दीवारों पर लिखे गए हैं जो लोगों में चर्चा का विषय बन रहा है।


कोरोनावायरस पॉजिटिव की संख्या 508 हो गई




दरअसल यूपी के फिरोजाबाद में कोरोनावायरस की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो गई है कुल कोरोनावायरस पॉजिटिव की संख्या 508 हो गई है, अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। जिसको लेकर जिला प्रशासन हर एहतियाती कदम उठा रहा है। इसी को लेकर मदनपुर ब्लॉक के बीडीओ (Block Development Officer ) ने एक अनूठी स्लोगन की पहल की और उन्होंने गांव में हर जगह पर कई तरह के स्लोगन लिखे इन स्लोगन को न सिर्फ लोगों से पढ़ रहे हैं वरना कोरोना वायरस की इस महामारी से जागरूक भी हो रहे है।


स्लोगन लिखने से काफी सराहना मिली




अब देखना यह है क्या आम जनता पर इन स्लोगन का फर्क पड़ता है और कोरोना की महामारी पर रोक लगाई जा सकेगी यह आने वाला समय ही बताएगा। नरेंद्र कुमार ग्रामीण ने बताया कि जगह-जगह स्लोगन लिखे हैं लोग पढ़ रहे हैं और जागरूक भी हो रहे हैं।


महेश चंद्र त्रिपाठी, बीडीओ, ब्लाक मदनपुर फिरोजाबाद ने कहा कि इस तरह से स्लोगन लिखने से काफी सराहना मिली है जिलाधिकारी सीडीओ ने भी इस को काफी सराहा है और जगह भी इस तरह के स्लोगन लिखवाए जा रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments