एक व्यक्ति खड़ा हुआ था तभी उस जगह पर एकदम से शेर आ जाता है. आदमी शेर से जान बचाने के लिए नदी में कूदने ही वाला होता है तभी उसको नदी में 2-2 मगरमच्छ दिखाई देते हैं. ऐसे में इस व्यक्ति के पास कोई चारा नहीं होता. जिसके बाद वो बिना समय बर्बाद किये एकदम से पेड़ पर चढ़ जाता है.
जिस पेड़ पर ये व्यक्ति चढ़ता है उसकी सामने वाली डाली पर एक जहरीला सांप पहले से ही बैठा होता है.अब ये व्यक्ति बीच में बुरी तरह से फंस चुका है, लेकिन इन सबमें अच्छी बात ये है कि पेड़ के नीचे एक बंदूक भी पड़ी हुई है, जिसकी मदद से सांप को मारा जा सकता है. अब सवाल ये आता है कि ये आदमी ना ऊपर जा सकता है न ही नीचे बंदूक उठाने आ सकता है. ऐसे में ये ऐसा क्या करे कि इसकी जान बच जाए?
इस तस्वीर में पूछे जा रहे सवाल का जवाब हममें से बहुत से लोगों के पास है. अब देखना ये होगा कि कौन है वो बुद्धिमान जो इस सवाल का जवाब दे सकता है. आप भी दिमाग पर जोर डालें… अगर आप भी इसका सही जवाब ढूंढ सके तो यकीन मानिये आप हर मुश्किल घड़ी का हंसकर सामना कर जायेंगे.
इस आदमी से सांप कुछ ही दूरी पर है. यदि वह एकदम से सांप को पकड़कर बहुत तेजी से शेर के ऊपर फेंक देता है, तो शेर अपने ऊपर हुए अचानक हमले से डरकर खुद ही पीछे हट जायेगा और उसका ध्यान डर के मारे दूसरी तरफ चला जायेगा. इसके बाद व्यक्ति नीचे आकर बंदूक को उठा लेगा.
0 Comments