ये है प्रधानमंत्री मोदी का ससुराल, जहां इसी जर्जर में रहती हैं पत्नी जसोदाबेन

आज जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आलीशान घर रहते हैं, वहीं देश के प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी जसोदाबेन आज भी एक जर्जर मकान में रहती हैं। यह ब्राह्मणवारा गांव स्थित मायके वाला घर है। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जसोदाबेन कितनी सादगी से जिंदगी गुजार रहीं हैं।

वैसे आपको बता दे आज 50 साल से दोनों अलग रह रहे है लेकिन मोदी के ससुराल ब्राह्णवारा गांव के लोग बताते हैं कि यशोदाबेन मोदी जी के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकतीं और उनकी फोटो हमेश पास रखती हैं। इतना ही नहीं मोदी के फोटो की प्रतिदिन पूजा करती हैं।

जसोदाबेन के पति के प्रति इस प्रेम को देखकर वो भी तब जब मोदी उनसे अलग रहते हैं, गांव वाले निहाल रहते हैं। आज भी किसी के मुँह से यशोदाबेन मोदी जी के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकतीं और उनकी फोटो हमेश पास रखती हैं।

Post a Comment

0 Comments