फसल बर्बाद करने से गुस्साए किसान ने खेत पर टिड्डी से चलवाया 'हल', वायरल हुआ वीडियो

झांसी। कोरोना-महामारी के बीच पनपे टिड्डी संकट से कई राज्यों में किसानों की नींद उड़ी हुई है।​ करोड़ों टिड्डियों के दल 40 हजार हेक्टेयर से ज्यादा भूमि की फसलें चट कर चुके हैं। ऐसे समय में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि, एक शख्स टिड्डी से खेत में 'हल' चलवा रहा है। इस वीडियो को ज्यादातर लोग 'टिड्डे ही करेंगे किसान की फसल खाने की भरपाई' कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।

प्रिय टिड्डी अब तुम ही चलाओगी हल!

इस वीडियो को यूपी पुलिस के ऑफिसर राहुल श्रीवास्तव (एडिशनल एसपी) ने भी शेयर किया। जिसके बारे में राहुल श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- 'प्रिय टिड्डी तुम हमारी फसलों को नुक़सान पहुँचाओगे, तो हम तुमसे हल चलवायेंगे!'

राहुल श्रीवास्तव के ट्विटर हैंडल पर ही वीडियो को 13 हजार लोग देख चुके हैं। जबकि, सैकड़ों लोग इसे रिट्वीट और लाइक भी कर चुके हैं। इस पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

माचिक के डिब्बे की आकार की बघ्घी बनाई

वीडियो में दिख रहा है कि, किसी शख्स ने टिड्डे को पकड़कर माचिस की तिल्ली के आकार का एक टायरनुमा हल बनाया है और उसे हल की तरह टिड्डे पर बांध दिया है। टिड्डा ही फिर हलनुमा गाड़ी को लेकर आगे बढ़ रहा है। जिसे संज्ञा दी गई है कि, टिड्डी ही अब हल चलाएंगी। इस तरह के वीडियो अब फेसबुक, टिकटॉक और ट्विटर पर खूब शेयर हो रहे हैं।

झांसी, ललितपुर और आगरा में मचा कोहराम

गौरतलब है कि, किसानों को कोरोना लॉकडाउन के दरम्यान टिड्डियों के हमले ने ही सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया है। झांसी जिले की बात करें यूपी में टिड्डी दल का सबसे पहला हमला यहां ही हुआ। यह जिला मध्य प्रदेश से सटा है और राजस्थान के भी नजदीक है। यूपी में झांसी, ललितपुर और आगरा के हजारों किसान परेशान हैं। प्रशासन खेतों में दवाओं का छिड़काव करा रहा है।


RAHUL SRIVASTAV

@upcoprahul

प्रिय टिड्डी तुम हमारी फसलों को नुक़सान पहुँचाओगे तो हम तुमसे हल चलवायेंगे !

Dear #Tiddi if you damage our crops we will make you plough our fields !#Jugad #Jugadrocks #TiddiAttack #LocustAttack #LocustSwarms #LocustInvasion #locustattacks #locusts #mondaythoughts



यूपी के 17 जिलों में टिड्डी दल से नुकसान

राज्य सरकार ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश के 17 जिलों को टिड्डी के दलों से खतरा बताया था। कई जिलों में फसलें बर्बाद हो रही हैं।कई लोग सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments