बाजार से सामान खरीदने वालों के लिए हम कुछ जानकारी लेकर आए हैं। अगर ये जानकारी आपको पता चली तो आप भी लोगों पर धौंस जमाते नजर आएंगे। हम बात कर रहे हैं टूथपेस्ट और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ट्यूब के निचले हिस्से पर बने रंगों की। आपने इन प्रोडक्ट्स पर एक स्क्वायर जरूर देखा होगा, जो अलग-अलग रंगों का होता है। ये जान लें कि इसका प्रिंटिंग कलर से कोई संबंध नहीं होता।
दरअसल इन रंगों का अपना एक मतलब है। इनपर लाल, हरे, नीले और काले रंग की स्ट्रिप होती है। अलग-अलग रंग को अलग-अलग तरीके के प्रोडक्ट पर बनाया जाता है। तो आज हम इन्ही रंगों का मतलब बारी-बारी से जानेंगे। केवल टूथपेस्ट पर ही नहीं होता कलर पहली बात तो ये कि जिन रंगों की हम बात कर रहे हैं उनका इस्तेमाल केवल और केवल टूथपेस्ट पर नहीं होता। बल्कि कई तरीके के ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भी इन्हें छापा जाता है। ये कलर उस प्रोडक्ट में इस्तेमाल हुए तत्वों के बारे में जानकारी देते हैं।
इस तरह होती है छपाई
इसकी छपाई प्रोडक्ट के पैकिंग के टाइम पर की जाती है। कई लोगों को भ्रम होता है कि ये निशान प्रिंटिंग से संबंधित होते हैं। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। इन रंगों को केवल ये दर्शाने के लिए प्रिंट किया जाता है कि प्रोडक्ट किन तत्वों से मिलकर बना है। अलग-अलग रंग का नाता अलग-अलग तत्वों से है।
काला रंग
जिन प्रोडक्ट्स की पैकिंग में काले रंग का स्क्वायर ट्यूब के नीचे छपा हो तो समझ लेना चाहिए कि इस प्रोडक्ट में पूरी तरह से केमिकल का इस्तेमाल हुआ है। इस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और टूथपेस्ट आपके चेहरे और दांतों को चमका तो सकते हैं। लेकिन इनका लगातार और लंबा इस्तेमाल आपको गंभीर बीमारी की ओर धकेल सकता है
हरा रंग
किसी प्रोडक्ट के ट्यूब पर हरे रंग का स्ट्रिप होने का मतलब है कि इस प्रोडक्ट को बनाने में केवल प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल हुआ है। ऐसे फेसवाश, टूथपेस्ट और मॉश्चराइजर जैसी चीजों का इस्तेमाल लम्बे समय तक कर सकते हैं। इनका आपके शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
लाल रंग
लाल निशान के बने होने का मतलब है कि इस तरह के प्रोडक्ट को बनाने में थोड़े केमिकल और थोड़े प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल हुआ है। ऐसे प्रोडक्ट को आप यूज कर सकते हैं लेकिन अगर अल्टरनेट के तौर पर कोई हरे निशान वाला प्रोडक्ट मिल जाए तो और अच्छा होगा।
नीला रंग
जिन प्रोडक्ट्स के ट्यूब पर नीले रंग का इस्तेमाल होता है, समझ लेना चाहिए कि उसमें प्राकृतिक चीजों के अलावा औषधियों की भी मिलावट है। ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और टूथपेस्ट को चिकित्सक की सलाह से ही इस्तेमाल करना चाहिए।
खरीदते वक़्त रहें सावधान
कई छोटी कंपनियां इन निशानों का गलत इस्तेमाल भी करती हैं। ऐसे प्रोडक्ट्स से सावधान रहना चहिए जिनपर कोई निशान उपलब्ध न हो। साथ ही बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट को ऊपर बताए गए निर्देशों के हिसाब से ही खरीदें। आम जरूरतों के लिए हरे निशान वाले प्रोडक्ट सबसे सही होते हैं।
0 Comments