पाकिस्तान पीएम इमरान खान काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। वे एक महल के समान मकान में रहते है। वे अक्सर अपनी असली सैलरी नहीं बताते। लेकिन आज हम आपको उनकी सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं और ये भी के उनके पास उनके खर्चे के लिए पैसा कहाँ से आता है।
इमरान खान का मकान
इमरान सरकारी आवास की बजाए बनिगाला में अपने महलनुमा लंबे-चौड़े मकान में रहना ज्यादा पसंद किया है। उनका ये घर 50 एकड़ में फैला है और सभी तरह के ऐशों आराम से लेस है। यहाँ पर उनके काम करने के लिए नौकर भी हैं। इमरान अक्सर कार्यक्रमों में कहते रहे हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में जितनी सैलरी मिलती है, उससे उनका खर्चा नहीं चलता।
इस साल के शुरू में उनकी सैलरी स्लिप लीक ही थी जिसमे ये दावा किया गया था कि उन्हें सैलरी हाइक मिला है। वैसे इमरान का ये दावा भी रहा है कि उन्होंने अपने घर में रहकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हाउस पर होने वाला खर्च 40 फीसदी कम कर दी है।
कितनी है इमरान की सैलरी
उनकी फरवरी 2019 की सैलरी स्लिप के अनुसार उनकी सैलरी 201,574 है। करीब 4000 रुपए का टैक्स काटे जाने के बाद उन्हें 196,979 रुपए सैलरी के रूप में मिलते हैं.
अकूत संपत्ति के मालिक
बनिगाला के अलावा उनके पास लाहौर में जमन पार्क में करीब 3.0 करोड़ का एक घर है और उन्होंने कई तरह के बिजनस में 4.0 करोड़ रुपए निवेश किया हुआ है।
बड़ी जमीनों के मालिक
उनके पास इस्लामाबाद के पास ही तल्हर में 30 कैनाल की एक कृषि भूमि है। लेकिन खानेवाल में 530 कैनाल की लंबी-चौड़ी कृषि भूमि है। इसके अलावा उन्हें अपनी विरासत में भी 363 कैनाल की खेती की जमीन मिली है।
इमरान का घर नहीं बल्कि आलीशान एस्टेट
इमरान बनी गाला के जिस आलीशान घर में रहते हैं। इसकी कीमत 70 करोड़ के आस पास है। ये एक राज शाही महल से कम नहीं है। ये पहाडी़ इलाके में बना एस्टेट है। इसमें गार्डन, टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल, क्रिकेट मैदान और बहुत कुछ है।
0 Comments