गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, अब इस मद में कटेगा कर्मचारियों का वेतन

सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ा फैसला लिया है. (File)


जयपुर. राजस्थान (Rajasthan)  में कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. गहलोत सरकार (Gehlot Government)ने विभिन्न कर्मचारी संगठनों की मांग को स्वीकार करते हुए जून 2020 के वेतन से परिवर्तित राज्य बीमा स्लैब की कटौती निर्देश जारी किए हैं. जिन कार्मिकों की मार्च 2020 से मई 2020 तक के वेतन से प्रथम/ अधिक जोखिम के प्रीमियर/ एरियर की कटौती नहीं हो सकी उन कार्मिकों के मार्च 2020 से मई 2020 तक की अवधि के प्रथम/ अधिक बढ़े हुए प्रीमियर के कैरियर की कटौती वेतन माह जून 2020 देय जुलाई 2020 के वेतन से करने एवं ब्याज स्वीकार किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है.


वेतन से फिर बीमा कटौती का होगा निस्तारण

निदेशालय, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे प्रकरण जिनका मार्च 2020 के बकाया प्रीमियम में कटौती अप्रैल 2020 में कटौती कर ली गई है, लेकिन सिस्टम द्वारा मई 2020 के वेतन से फिर कटौती कर ली गई है ऐसे प्रकरणों का निस्तारण जून महीने के वेतन बिल से वितरण अधिकार द्वारा समायोजित करवाए जाएं. सिस्टम की कमी के चलते कई कर्मचारियों की बीमा कटौती फिर कर ली गई, ऐसे कार्मिकों को भी सरकार ने राहत प्रदान की है.

 कर्मचारी संगठन कर रहे थे मांग

राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने राज्य सरकार से मांग की थी कि कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन  के कारण बड़ी संख्या में कार्मिकों ने अपना अधिक घोषणा पत्र आहरण एवं वितरण अधिकारियों के समक्ष समय पर प्रस्तुत नहीं किया. इसके कारण परिवर्तित राज्य बीमा कटौती का लाभ नहीं ले पाए. कर्मचारी संगठनों की मांग के मद्देनजर ही  सरकार ने अब यह निर्देश जारी किए हैं. कर्मचारी नेता गजेंद्र सिंह राठौड़ ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है. उनका कहना है कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों की मांग पर सही समय पर निर्णय लिया है. अब कर्मचारी सरकार के निर्देशों के अनुसार बीमा कटौती करा सकेंगे.




सरकार ने शुरू किया बड़ा अभियान

मालूम हो कि राजस्थान सरकार ने सोमवार से कोरोना के खिलाफ एक महाअभियान की शुरुआत की है. सीएम अशोक गहलोत ने अभियान की वीसी के जरिये वर्चुअल लॉन्चिंग करते हुए कहा कि कोरोना महामारी खिलाफ लड़ाई में राजस्थान की जनता ने भरपूर सहयोग दिया है. सीएम ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी तक टला नहीं है. खुद के स्वास्थ्य का खुद ध्यान रखें. यही सबसे बड़ा बचाव है. सीएम ने इस मौके पर जागरुकता के मास्टर पोस्टर का लोकार्पण भी किया. यह अभियान 10 दिन तक चलेगा. सीएम ने कोरोना के खिलाफ जागरुकता के लिए मास्क लगाकर सेल्फी भी ली.

Post a Comment

0 Comments