विवाह में आई बाधा...विदाई से पहले दुल्हन बनी सरकारी मेहमान, जानें वजह



छिंदवाड़ा/ सिंगोड़ी क्वॉरंटीन सेंटर से मंगलवार को 15 लोगों को डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है। बताया जाता है कि सभी की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उक्त कार्रवाई की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोड़ी में पदस्थ डॉ. सुवर्णा सूर्यवंशी ने बताया कि 26 मई 2020 को छिंदवाड़ा के रामबाग क्षेत्र में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दुल्हन के जीजा की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी।

इसके चलते प्रशासन ने सम्पर्क में आने वालों में नवविवाहिता समेत 15 लोगों को क्वॉरंटीन किया था। डिस्चार्ज से पहले सभी को मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, बार-बार हाथ धोने आदि की समझाइश दी गई। इस अवसर पर डॉ. सुवर्णा, डॉ. मनीष रघुवंशी समेत अन्य स्टाफ मौजूद था।

14 दिसव पूरे होने पर भेजा पॉजिटिव का पहला सेम्पल

26 मई 2020 को पॉजिटिव रिपोर्ट आई जीजा के 14 दिवस उपचार के होने के बाद मंगलवार को शासन की गाइडलाइन के तहत जांच के लिए सेम्पल जबलपुर भेजा गया है। सिविल सर्जन डॉ. पी. कौर गोगिया ने बताया कि उक्त मरीज समेत 12 अन्य लोगों के भी सेम्पल भेजे गए है।

43 हजार 891 यात्रियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जिले में अब तक बाहर से आने वालों की संख्या 43 हजार 891 हो गई है, जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा परीक्षण किया गया है। वहीं अब तक 1043 में से 975 की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 28 सेम्पल रिजेक्ट किए गए है।

Post a Comment

0 Comments