देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 42 करोड़ खाताधारकों को सतर्क किया है। बैंकिंग धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच SBI ने अपने खाताधारकों को सावधान करते हुए अनाधिकृत मोबाइल ऐप से बचने की सलाह दी है। हैकर्स इन ऐप की मदद के आपके मोबाइल फोन के जरिए आपके खाते में सेंधमारी कर सकते हैं। अगर आपका बैंक खाता SBI के बैंक में है तो आपको इन बातों को जरूर जानना चाहिए।
SBI Alert: 42 करोड़ खाताधारकों को बड़ी चेतावनी, फोन में है ये App तो फौरन करें डिलीट | वनइंडिया हिंदी
SBI खाताधारक ध्यान दें
ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग जितनी तेजी से बढ़े हैं उतनी ही तेजी से बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले भी बढ़े हैं। हैकर्स फ्रॉड के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं और आपकी बिना जानकारी के आपके बैंक खाते से पैसे गायब कर बैठते हैं। इन दिनों बैंक को ऐसी कई शिकायतें मिली रही है, जिसके बाद SBI ने अपने ग्राहकों को सर्तक करनी की पहल शुरू कर दी है। SBI ग्राहकों को SMS भेजकर, ईमेल भेजकर, सोशल मीडिया के जरिए अपने ग्राहकों को ऐसे हैंकिंग से बचने की सलाह दी है।
फोन से हटा दें कि ये मोबाइल फोन
SBI ने ट्वीट कर अपने खाताधारकों सो अपने फोन से अनाधिकृत मोबाइल ऐप को डिलीट करने की सलाह दी है। बैंक ने हैकिंग से बचने के लिए अपने खाताधारकों को अलर्ट किया है। ट्वीट कर SBI ने कहा है कि खाताधारकों को अपने मोबाइल फोन में कोई भी Unverified Mobile App रखने से बचना चाहिए। बैंक के मुताबिक इस तरह के अनाधिकृत ऐप आपके मोबाइल फोन के जरिए आपके खाते की जानकारी हैकर्स तक पहुंचाते हैं। इन ऐप के जरिए हैकर्स आपके डिवाइस पर कंट्रोल कर आपके पासवर्ड, आपकी फाइनेंशियल जानकारी और बैंक खाते तक की जानकारी हासिल कर उसका एक्सेस हासिल कर लेते हैं।
बैंक ने दी ये सलाह
SBI ने अपने खाताधारकों को केवल वेरिफाइड ऐप डाउनलोड करने को कहा है।
ऐप में अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी सेव करने से बचने की सलाह दी है।
ऐप डाउनलोड करते समय मांगे जाने वाले परमिशन के समय सावधान रहे। जितना जरूरी हो उतनी ही अनुमति दें।
अपने मोबाइल फोन को अपटेड करते रहे और सिक्योरिटी चेक करते रहे।
हो सकते तो फोन में वायरस प्रोडक्शन रखें।
लोगों को फ्री के स्क्रीनसेवर से बचने की सलाह दी गई है।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
आपनी बैंक खाते की गोपनीय जानकारी कभी किसी से साझा न करें।
State Bank of India
✔@TheOfficialSBI
कुछ मोबाइल एप्लीकेशन आपकी संवेदनशील जानकारियों के साथ समझौता कर आपकी व्यक्तिगत जानकारी को उजागर कर सकते हैं। SBI आपको ऐप्स के उपयोग संबंधी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता रहा है। #SBI #StaySafe #StayVigilant #AapKiSafety #SafetyTips
0 Comments