दिल्ली सरकार की सीमाएं तत्काल असर से सील करने का आदेश जारी कर दिया गया है. यह सीमाएं आगामी रविवार तक सील रहेगी. इस दौरान अगर आप दिल्ली से बाहर रहते है. दिल्ली आना चाहते है तो आपको पास लेना होगा. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ ऑफिसर के मुताबिक हमने जिन-जिन कार्यालयों को खोलने का
आदेश दिया है. वहां कार्य करने वाले लोगों को ई-पास जारी होगा. दिल्ली में प्रवेश के लिए दिल्ली सरकार से या किसी भी दूसरे प्रदेश के जिला प्रशासन से जारी ई-पास भी मान्य होगा.
दिल्ली की सीमा सील होने के बाद दिल्ली में सिर्फ महत्वपूर्ण सेवा वाले को प्रवेश मिलेगा. हालांकि, उसके लिए उन्हें दिल्ली सरकार से ई-पास लेना होगा. बगैर ई-पास के महत्वपूर्ण सेवा से जुड़े क्षेत्र के लोगों को भी दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. व्यक्तिगत क्षेत्र में जिन्हें लॉकडाउन से छूट मिली है. उन्हें भी आवाजाही के लिए पास जारी होने के बाद ही दिल्लीह में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. वहीं, व्यवसायिक वाहनों के आवाजाही पर किसी भी तरह की रोक नहीं होगी.
दिल्ली के अतिरिक्त दूसरे प्रदेश के पास भी होंगे मान्य
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ ऑफिसर के मुताबिक दिल्ली में प्रवेश के लिए वह जहां से आ रहा है वहां के जिला प्रशासन से भी यात्रा का पास ले सकता है. इसके अतिरिक्त वह दिल्ली सरकार की ओर से जारी ई-पास जारी करवा सकता है. दोनों ही जगहों के पास मान्य होंगे. उसके आधार पर दिल्ली में प्रवेश मिलेगा. यानि अगर गाजियाबाद का निवासी दिल्ली आने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन से पास बनवा लेता है तो वह पास भी प्रवेश के लिए मान्य होगा.
सरकारी कर्मचारियों को परिचय लेटर दिखाना होगा
दिल्ली सरकार ने बोला है कि सरकारी कर्मचारियों को सरकार की ओर से मिले परिचय लेटर दिखाने के बाद प्रवेश दे दिया जाएगा. मगर निजि क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारी अगर महत्वपूर्ण सेवा से जुड़ा है तो उसे ई-पास बनवाना होगा. अगर गैर महत्वपूर्ण क्षेत्र से जुड़ा व्यक्तिगत कर्मचारी होगा तो उसे ई-पास भी जारी नहीं किया जाएगा. मसलन आफिस तो खुल जाएगा. मगर सरकार के निर्णय के चलते वह एनसीआर के शहर से दिल्ली नहीं आ पाएगा.
यात्रा का टिकट ही मान्य
रेल, हवाई यात्रा करने वाले लोगों को आवाजाही करने में परेशानी न हो. इसलिए उन्हें किसी भी तरह के ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी. उनका हवाई यात्रा का टिकट, रेल के टिकट को ही ई-पास मान लिया जाएगा. उसके आधार पर ही उन्हें दिल्ली में प्रवेश दे दिया जाएगा.
0 Comments