दिल्ली में मौजूद एशिया की सबसे बड़ी बाजार सदर बाजार की दुकानों पर ताला लटका रहेगा.
नई दिल्ली. अनलॉक (Unlock) के पहले चरण के पहले दिन यानी कि एक जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने देश की राजधानी में दुकानों को खोलने को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब सभी दुकानें खुल सकती हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने दिल्ली में दुकानों के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला (Odd-Even Formula) अपनाया था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस तरह के किसी नियम का उल्लेख नहीं किया. लिहाजा अब सभी दुकानें खोली जा सकती हैं. लेकिन इसी बीच दिल्ली में मौजूद एशिया की सबसे बड़ी बाजार सदर बाजार की दुकानों पर ताला लटका रहेगा.
दिल्ली की सदर बाजार के दस प्रतिशत रिहायशी इलाके में कोरोना के मरीज मिले थे जिसके चलते बाजार को कन्टेनमेंट जोन में शामिल कर दिया गया था. ऐसे में सभी दुकानदारों ने मिलकर डीएम और सीएम केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि रेड जोन में आने वाली दुकानों को छोड़कर बाकी सभी को खोलने की इजाजत दें. मीडया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां लॉकडाउन की वजह से कई पुराने दुकानदार मुश्किल हालात से जूझ रहे हैं.
बता दें कि सोमवार को सीएम केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक जितनी दुकानें खुली हैं, वो आगे भी खुली रहेंगी. खास बात यह है कि अनलॉक 1.0 में सैलून भी खोले जाएंगे. वहीं, ऑटो और ई-रिक्शा में सीटों के मुताबिक सवारी बैठ सकेंगे. साथ ही फोर व्हीलर और टू व्हीलर पर सीट के मुताबिक ही सवारी बैठेगी. केजरीवाल ने कहा कि अब मार्केट में सभी दुकान खुलेंगी. साथ ही अब सारी इंडस्ट्री भी खोले जा सकेंगे. जबकि दिल्ली में रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.
0 Comments