इशांत शर्मा सेंचुरी बना लेते तो पूरी टीम बालकनी से कूद जाती, जानिए क्या है पूरा किस्सा

इशांत शर्मा सेंचुरी बना लेते तो पूरी टीम बालकनी से कूद जाती, जानिए क्या है पूरा किस्सा


भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने उन दिनों को याद किया जब टीममेट के एल राहुल ने एक टेस्ट मैच में उनसे ज्यादा रन बनाने की चुनौती दी थी। पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान यह वाकया हुआ था। केएल राहुल ने पहली पारी में 13 रन बनाए थे। राहुल ने इशांत से कहा था कि अगर वह उनसे ज्यादा रन बना लेते हैं तो केएल उनके लिए कुछ भी करेंगे। सौभाग्य से इशांत शर्मा ने उस मैच में 80 गेंदों में 57 रन बनाए थे। इसमें सात चौके शामिल थे।

अपनी इस पारी के बाद इशांत शर्मा ड्रेसिंग रूम में अकड़ते हुए लौटे थे। मयंक अग्रवाल से बात करते हुए इशांत ने बताया कि अर्द्धशतक पूरा करने पर कप्तान विराट कोहली और टीम के बाकी सदस्य तालियां बजाने के लिए बालकनी में आए। मयंक ने इस पर राहुल की प्रतिक्रिया के बाबत पूछा। 

इशांत ने कहा, ''बाकी लोगों की प्रतिक्रिया छोड़िए। लेकिन राहुल की प्रतिक्रिया थी कि हम सोच रहे थे कि अगर इशांत शतक पूरा कर लेगा तो हम बालकनी से नीचे कूद जाएंगे।''  मयंक ने कहा कि राहुल ने तुम्हें चुनौती दी। जैसे ही तुमने उससे अधिक रन बनाए तो राहुल की प्रतिक्रिया कुछ इस तरह की होगी, आज इशी भाई बहुत सुनाएगा।

इस पर इशांत ने कहा, ''केएल राहुल ने 25-26 रन (राहुल ने 13 रन बनाए थे) बनाए थे, तब उन्होंने कहा, यदि मैं उनसे ज्यादा रन बना लूंगा तो वह मेरे लिए यह कर देगा... वह कर देगा। जब मैंने अर्द्धशतक बनाया तो मैंने उन्हें कुछ  बल्लेबाजी एडवाइज दी।'' इस पर राहुल ने कहा, ''अब बस भी करो, तुमने अर्द्धशतक बना लिया, अब मेरी जान क्यों खा रहे हो। पहली बार मेरे ग्लव्स गीले हो गए थे। राहुल ने मुझे अपने ग्लव्स दिए।''

बता दें कि यह वही मैच था, जिसमें उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को गुस्सा करते देखा। पुजारा कॉर्नवाल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के लिए गए, लेकिन ब्रुक्स के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 25 गेंदों में 6 रन बनाए थे। इशांत ने कहा, ''मैंने पुजारा को गुस्से में पहली बार देखा। उन्होंने एक कट किया था और गेंद सीधी फील्डर के हाथों में पहुंच गई। मैंने पुजारा से कहा कि मैंने पहली बार तुम्हें गुस्से में देखा है।'' पुजारा का जवाब था, ''क्या करूं यार मैंने एक स्पिनर को ग्रीन विकेट पर हिट करना चाहा और गेंद फील्डर के हाथों में पहुंच गई।''

Post a Comment

0 Comments