चीन से झड़प पर अमरिंदर का सवाल, जब कर्नल को मारा तो सैनिकों ने गोली क्यों नहीं चलाई?



पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह


गलवान में हुई घटना पर पंजाब के सीएम की कड़ी प्रतिक्रिया


कैप्टन बोले- चीनी अगर एक मारे तो हमें 3 को मारना चाहिए


गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जब विश्वासघाती चीन ने कर्नल को मारा तो भारतीय सैनिकों ने गोली क्यों नहीं चलाई? वहां मौजूद दूसरे ऑफिसर ने गोली मारने का आदेश क्यों नहीं दिया. अगर मैं वहां होता तो शूट के ऑर्डर तुरंत देता.

इंडिया टुडे से खास बातचीत में कैप्टन ने कहा कि हमारे वक्त सैनिकों में गुस्सा था. अब हमारी आर्मी बहुत मजबूत हो चुकी है. हर मोर्चे पर जवाब देने में सक्षम है, फिर एक जान के बदले क्यों तीन चीनी फौजियों को ढेर नहीं किया?

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि चीन ने हमेशा धोखा दिया है. 1962 के बाद से ही 'हिंदी चीनी भाई-भाई' वाले रिश्ते खत्म हो चुके हैं. चीनी सैनिक घुसपैठ के बाद से अब गलवान पर दावा कर रहे हैं. ये इंटेलिजेंस फेल्योर है. कैप्टन ने कहा कि हमने 20 जवान खोए हैं. पीएम की भी कुछ जिम्मेदारी होनी चाहिए.

60 साल से बातचीत ही चल रही है...

बातचीत के जरिए रास्ते निकालने के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पिछले 60 साल से बातचीत ही हो रही है. हमें चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए. कैप्टन ने कहा कि अगर चीन के पास न्यूक्लियर पावर है तो हमारे पास भी है. इंडियन आर्मी उन्हें अपने स्तर पर जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है.

विदेश मंत्रालय ने बयान बदल दिया

चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों को निहत्थे भेजने के सवाल पर कैप्टन ने कहा कि विदेश मंत्रालय अपने बयान से 48 घंटे में पलट गया. पहले मंत्रलाय की ओर से कहा गया कि बिना हथियार के सैनिक थे, फिर बोला गया हथियार लेकर गए थे. खैर जो था, अगर हथियार लेकर गए थे कमांडर के मारे जाने के बाद शूट का ऑर्डर क्यों नहीं दिया गया?

Post a Comment

0 Comments