वेस्टइंडीज देश नहीं तो क्या है? जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें

यहां हम हर दिन दुनिया में हो रही अजीबोगरीब घटनाओ के बारे में पोस्ट करते रहते हैं। अगर आप भी ऐसी रोचक खबरे जानना चाहते है तो ऊपर दिए पीले बटन को दबाकर हमें फॉलो करें। चलिए शुरू करते हैं।




क्या आपको पता है कि वेस्टइंडीज कोई देश नहीं है? दरअसल, यह क्रिकेट खेलने वाले देशों का एक समूह है, जिसे 'कैरिबियन देश' कहते हैं। आपको बता दें कि कैरिबियन द्वीप में कुल 28 देश और प्रांत आते हैं, जिनमें से 15 देशों और प्रांतों के खिलाड़ियों से मिलकर वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम बनती है। 




कैरिबियाई क्षेत्र अंध महासागर में स्थित एक द्वीपसमूह है। यह द्वीपसमूह 4,020 किलोमीटर लंबा और 257 किलोमीटर चौड़ा है, जिसमें 7000 से अधिक द्वीप स्थित हैं। मशहूर क्रिकेटर क्रिस गेल जमैका द्वीप के रहने वाले हैं। इसी तरह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में मौजूद सभी खिलाड़ी किसी न किसी देश या प्रांत से संबंध रखते हैं। 




दरअसल, यहां एक 'कैरिब' नाम की एक जनजाति रहती है, जिनके नाम पर ही इस द्वीपसमूह का नाम कैरिबियन पड़ा। जानकर हैरानी होगी कि इस जाति के लोग नरभक्षी थे और इंसानों का मांस खाते थे। 


Post a Comment

0 Comments