आरोन फिंच ने जब अंपायर से पूछा, ये रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी कैसे टूटेगी

40 साल के गॉफ ने अब तक 62 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है. वह वर्तमान समय में दुनिया के बेहतरीन अंपायर में से एक माने जाते हैं. इसी बीच उन्होंने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी-20 कप्तान आरोन फिंच ने एक बार रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट करने के लिए उनसे मदद मांगी थी.


फिंच ने मुझसे कहा दोनों खिलाड़ियों को खेलते देखना अविश्वसनीय




माइकल गॉफ ने विजडन क्रिकेट मंथली से कहा, ”मुझे याद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चल रहा था और
विराट कोहली और रोहित शर्मा बड़ी साझेदारी कर चुके थे. मैं स्क्वॉयर लेग पर आरोन फिंच के करीब खड़ा था और मैच के दौरान उन्होंने मेरे से कहा कि इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना अविश्वसनीय है.”


फिंच ने मुझसे पूछा, मैं इस स्थिति में होता, तो क्या करता 




अंपायर माइकल गॉफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ”इसके बाद उन्होंने मुझसे से पूछा कि अगर मैं इस स्थिति में होता, तो उन्हें कैसी गेंदबाजी करता. मैंने उन्हें देखा और कहा, मैं जो काम कर रहा हूं उसमें खुश हूं. आपको जो करना है वह आप सोचिए.”


माइकल गॉफ संभवत: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल जनवरी में बेंगलुरू में हुए वनडे की बात कर रहे थे, जिसमें विराट कोहली (89) और रोहित शर्मा (119) ने 137 रन की साझेदारी की थी और भारत ने 286 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था. भारत की टीम ने उस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था.


रोहित-विराट की जोड़ी वर्तमान समय में दुनिया की बेस्ट जोड़ी में से एक




वर्तमान समय में भारतीय टीम के बल्लेबाजी के सबसे मजबूत स्तंभ रोहित शर्मा और विराट कोहली है. इन दोनों बल्लेबाजों के इर्द-गिर्द ही भारतीय टीम खेलती है. एक जहां कप्तान है, तो वहीं दूसरा टीम का उपकप्तान है. इन दोनों के बगैर भारतीय टीम की कल्पना करना भी नहीं की जा सकती है. इन दोनों की मौजूदगी की वजह से ही आज भारत दुनिया की मजबूत टीम मानी जाती है.


Post a Comment

0 Comments