कोटा में मेडिकल स्टूडेंट्स की ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं, जानें किस दिन कौन सा एग्जाम?



 कोटा: कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया इस बार प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमएस-एमडी फाइनल के प्रैक्टिकल और डिग्री रिकॉगनेशन निरीक्षण ऑनलाइन करवा रही. कोटा मेडिकल कॉलेज में गुरुवार से इनकी परीक्षा शुरू हो चुकी है. 

कोरोना संक्रमण के चलते ऐसा पहली बार हो रहा है. तय परीक्षा के तहत एमसीआई सीधे कॉलेज प्राचार्य को तय दिन के हिसाब से वीडियो लिंक शेयर करेगी. कॉलेज प्राचार्य परीक्षक को यह लिंक शेयर करेंगे. उसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे चिकित्सक विद्यार्थी एमसीआई के परीक्षक से सवाल-जवाब करेंगे. 

तय कार्यक्रमानुसार आर्थोपेडिक और एनेस्थिया 25-26 जून, मनोचिकित्सा, स्कीन 26 जून, रेडियोलॉजी, सर्जरी 27 जून, ईएनटी 28 जून, मेडिसिन 28,29 व 30 जून, पैथोलॉजी की 28 और 29 जून, टीबी चेस्ट 29 जून, पीड्रियाटिक 29 जून, नेत्र की 30 जून और गायनिक 5 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षाएं होंगी. 

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार एमसीआई ऑनलाइन एमडी, एमएस फाइनल परीक्षा और डिग्री रिकॉगनेशन करवा रही है. वह सीधे वीडियो लिंक करेगी. उससे चिकित्सक विद्यार्थियों की परीक्षाएं होगी.  

Post a Comment

0 Comments